रोजाना इस्तेमाल के लिए Royal Enfield की ये बाइक रहेगी सबसे बढ़िया, जानिए कंपनी के नए EMI प्लान

रॉयल एनफील्ड की नई Hunter 350 मोटरसाइकिल

रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर एक जानी मानी और लोकप्रिय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये भारतीय मोटरसाइकिल कंपनी अपनी रुग्गड़ और पावरफुल मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी का बहुत बड़ा फैनबेस है। रॉयल एनफील्ड Hunter 350 इस कंपनी की सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल में से एक है। इस मोटरसाइकिल में आपको पावरफुल परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

रॉयल एनफील्ड Hunter 350 में आपको कंटेम्पररी ट्विस्ट देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टाइलिश रोडस्टर एस्थेटिक के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको रेट्रो स्टाइल सिंगल पीस सीट देखने को मिल जाती है। ये सीट इस स्कूटर में कम्फर्ट देने के साथ साथ इसको बढ़िया विसुअल अपील भी देती है। इस स्कूटर में आपको स्पोर्टिंग फ्लैट हैंडलबार देखने को मिल जाता है। हंटर 350 में आपको आरामदायक राइडिंग पोस्चर दिया गया है। ये मोटरसाइकिल अर्बन कम्यूट और लम्बी दुरी के सफर के लिए बनाई गई है।

इस मोटरसाइकिल में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और छोटे व्हीलबेस के साथ आती है। जिसके कारण इसमें आपको कमाल की हैंडलिंग देखने को मिल जाती है। रॉयल एनफील्ड ने Hunter 350 को भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है। ये मोटरसाइकिल LED हेडलैंप, DRLs और टेल लैंप के साथ आती है। इस बाइक में आपको LCD डैशबोर्ड भी देखने को मिल जाता है। जो इस बाइक को कंटेम्पररी एज देता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको ड्यूल चैनल ABS भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड की Hunter 350 मोटरसाइकिल में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में 349 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। ये इंजन 20.4 PS की पावर 6,100 rpm पे और 27 Nm का पीक टार्क 4,000 rpm पे पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ 36.2 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल 177 किलोग्राम के कर्ब वजन के साथ आती है।

विशेषताएँविवरण
इंजन क्षमता349 cc सिंगल सिलिंडर
पावर20.4 PS @ 6,100 rpm
टॉर्क27 Nm @ 4,000 rpm
माइलेज36.2 kmpl
कर्ब वजन177 kg

किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड Hunter 350 मोटरसाइकिल इस वक्त भारत के अंदर रॉयल एनफील्ड कंपनी की सबसे किफायती मोटरसाइकिल में से के है। ये मोटरसाइकिल असल में नए रीडरों के लिए एक बढ़िया एंट्री लेवल मोटरसाइकिल है। इस बाइक को रॉयल एनफील्ड ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य मोटरसाइकिल जैसे ही बहुत ही किफ़ायत कीमत पे लांच किया है। रॉयल एनफील्ड Hunter 350 की कीमत मत्र ₹1.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.75 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंटEMI (मासिक)
Royal Enfield Hunter 350 Retro₹1,49,900₹29,980₹2,518
Royal Enfield Hunter 350 Metro₹1,69,656₹33,931₹2,850
Royal Enfield Hunter 350 Metro Rebel₹1,74,655₹34,931₹2,934

Leave a comment