भारत में आज इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है जिसका कारण है इलेक्ट्रिक स्कूटरों का ICE के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम, हाई-परफॉरमेंस और फीचर लोडेड होना। देश में आज एक बढ़ कर एक आधुनिक टेक के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे काफी 250 किलोमीटर से अधिक की लम्बी रेंज मिल जाती है। वहीं ओला, अथेर और TVS ने देश में सभी कीमत और सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर एक बढ़िया पहचान बना ली है।
इस दौड़ में हाल ही में जापानीज ब्रांड हौंडा भी अपनी दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आई जिनमे शामिल हैं एक्टिवा इ और QC1। वहीं हीरो ने भी अपने काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जो की एक किफायती सेगमेंट में आते हैं व साथ में कुछ बढ़िया प्रीमियम इ-स्कूटर ब्रांड में निवेश भी किया जैसे की विदा इलेक्ट्रिक। हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो में सुजुकी और यामाहा ने भी अपने आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर शोकेस किए लेकिन अभी तक इन स्कूटरों के लांच को लेकर कोई भी ऑफिसियल खबर नहीं आती।

सुजुकी ने अपने बर्गमन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग भी भारतीय मार्किट में शुरू कर दी है व उम्मीद की जा रही है की जापानीज ब्रांड अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ जल्द भी भारत में आएगी। इन बड़ी बड़ी ब्रांड के साथ कुछ छोटे व नए स्टार्टअप भी इ-स्कूटर की दौड़ में शामिल हुए जैसे की ओकिनावा, okaya, जितेंदेरा ऑटो, व और भी बोहोत से ब्रांड। लेकिन ओला, बजाज, TVS, हौंडा और हीरो के सामने ये ब्रांड कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए व काफी ब्रांड ने अपनी प्रोडक्शन बन कर दी।
काफी लम्बे समय के कुछ सूत्र ये भी बता रहे हैं की रिलायंस जियो भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर सकता है व कुछ वेबसाइट के माध्यम से ये भी जानकारी मिली की जियो के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर टेस्टिंग चल रही है व ये कभी भी भारतीय मार्किट में लांच हो सकते हैं, इसके बाद लोगों के दिमाग में काफी लम्बे समय से ये सवाल था की कब तक जियो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करेगा और कब इनकी डिलीवरी शुरू होगी।
जियो स्कूटर की सचाई, ये है की अभी तक रिलायंस जियो ने अपने किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल या फिर स्कूटर की लांच की कोई भी बात नहीं की है व भविष्य में भी जियो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने का नहीं सोच रहा है। कंपनी के किसी भी सदस्स्य ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर आज तक कोई भी खबर या घोषणा नहीं की है व इनके इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर बोहोत से वेबसाइट केवल एक अनुमान ही लगा रही हैं। अगर रिलायंस जियो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने का सोचता भी है तो पहले वे ऑफिसियल रूप से जानकारी देंगे व अभी तक कंपनी ने कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है।
जिओ ने केवल एक बार अगस्त 31, 2024 को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ये जानकारी दी थी की जिओ इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन की दुनिया को बदलेगा लेकिन अभी तक इन्होने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग या फिर शोकेस होने की कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। आप Jio द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़े आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए।