अब Toyota Innova Hycross का बेस मॉडल आपको मिलेगा इतनी आसान EMI प्लान पर

Toyota Innova Hycross

टोयोटा मोटर कारपोरेशन एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी असल में अपनी गाड़ियों की रिलायबिलिटी और बिल्ड क्वालिटी के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में भी टोयोटा कंपनी को बहुत पसंद किया जाता है। इस कंपनी की Fortuner और Innova Crysta आज भी भारत के अंदर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़िया है।

लेकिन इस वक्त अभी टोयोटा की एक और कार है जो भारतीय मार्किट में चर्चा में आरही है। इस कार का नाम Innova Hycross है। ये असल में एक मल्टी पर्पस व्हीकल है। अगर आप भी इस वक्त भारत के अंदर अपने लिए एक फॅमिली ओरिएंटेड MPV की तलाश कर रहे है। जो मॉडर्न फीचर के साथ आये और आरामदायक राइड का अनुभव दे। तो आपके लिए टोयोटा कंपनी की Innova Hycross एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है भारतीय ग्राहकों के लिए ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Innova Hycross
Innova Hycross

टोयोटा Innova Hycross में आपको स्टाइल और फंक्शनलिटी का शानदार मेल देखने को मिल जाता है। ये कार मस्कुलर स्टान्स के साथ आती है। इस कार में आपको फ्रंट में बड़ी टरपेजोइडल ग्रिल देखने को मिल जाती है। ये ग्रिल स्लीक LED हेडलाइट के साथ आती है। इस कार में आपको बोल्ड और अस्सेर्टिव लुक देखने को मिल जाता है। Innova Hycross में आपको 18 इंच के स्टील व्हील भी देखने को मिल जाते है। ये कार ब्लैक फैब्रिक उपहोल्स्टरी के साथ आती है। इसमें आपको छे स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Innova Hycross
Innova Hycross

टोयोटा कंपनी की गाड़ियों में जो रेलिएबिल्टी आपको देखने को मिल जाती है। ऐसी रिलायबिलिटी अन्य किसी भी कंपनी की गाडी में देखने को नहीं मिलती है। Innova Hycross में आपको दो प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है : 2 लीटर का पेट्रोल इंजन जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है और 2 लीटर का पेट्रोल इंजन जो बिना इलेक्ट्रिक मोटर के आता है। इलेक्ट्रिक मोटर वाले वैरिएंट में आपको 186 PS की पावर और e CVT ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। वही बिना इलेक्ट्रिक मोटर वाले वैरिएंट में आपको 175 PS की पावर और CVT आटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है।

विशेषताएँइलेक्ट्रिक मोटर के साथइलेक्ट्रिक मोटर के बिना
इंजन क्षमता2 लीटर पेट्रोल इंजन + इलेक्ट्रिक मोटर2 लीटर पेट्रोल इंजन
पावर186 PS175 PS
ट्रांसमिशन सिस्टमe-CVT ट्रांसमिशनCVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

क्या है कीमत

टोयोटा की नई Innova Hycross भारत के अंदर अपने सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। ये कंपनी भारतीय मार्किट में शुरू से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कार कंपनी ने अपनी Innova Hycross के साथ भी ऐसा ही किया है। टोयोटा की ये कार भारतीय मार्किट में बहुत ही आकर्षक कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कार की कीमत मत्र ₹19.77 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹30.98 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंटEMI (मासिक)
Innova Hycross GX 7STR₹19.77 लाख₹3,95,400₹33,216
Innova Hycross GX 8STR₹19.82 लाख₹3,96,400₹33,300
Innova Hycross GX (O) 8STR₹20.99 लाख₹4,19,800₹35,266
Innova Hycross GX (O) 7STR₹21.13 लाख₹4,22,600₹35,501
Innova Hycross VX 7STR Hybrid₹25.97 लाख₹5,19,400₹43,633
Innova Hycross VX 8STR Hybrid₹26.02 लाख₹5,20,400₹43,717
Innova Hycross VX(O) 7STR Hybrid₹27.94 लाख₹5,58,800₹46,943
Innova Hycross VX(O) 8STR Hybrid₹27.99 लाख₹5,59,800₹47,027
Innova Hycross ZX Hybrid₹30.34 लाख₹6,06,800₹50,975
Innova Hycross ZX(O) Hybrid₹30.98 लाख₹6,19,600₹52,051

Leave a comment