₹3.37 लाख रुपए की कीमत पर लांच हुई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक, क्या रहेगा EMI प्लान?

रॉयल एनफील्ड भारत की सबसे प्रीमियम और हाई-परफॉरमेंस मोटरसाइकिल ब्रांड है जिनकी बाइक देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। एनफील्ड ने हाल ही में हुए EICMA में अपनी नई क्लासिक 650 बाइक को शोकेस किया था जो अब लांच हो चुकी है। इस बाइक में अब आपको एक कमाल की परफॉरमेंस और काफी सारे आधुनिक फीचर देखने को मिलेंगे जो इसे काफी प्रीमियम लुक देते हैं। रॉयल एनफील्ड ने इस नई क्लासिक को ₹3.37 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर लांच किया जो की काफी बढ़िया कीमत है एक 650cc मोटरसाइकिल के लिए।

बिलकुल नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक में आपको मिलता है एक पावरफुल 648cc ट्विन-सिलिंडर पेट्रोल एयर/लिक्विड कूल्ड पेट्रोल इंजन जो निकालता है 47 हार्सपावर और 52.3Nm का पीक टार्क। बाइक में आपको मुख्या फ्रेम और सबफ्रेम इनकी शॉटगन 650 वाला ही देखने को मिलेगा। इसके आलावा इस बाइक को कंपनी ने पूरी तरह से एक नया और प्रीमियम डिज़ाइन दिया है जो इसे काफी बढ़िया रोड प्रेजेंस देने वाला है। ये रॉयल एनफील्ड की अब तक की सबसे भारी मोटरसाइकिल होने वाली है जो इसे काफी शानदार बनाएगी।

Royal Enfield Classic 650 Bike
Royal Enfield Classic 650 Bike

बाइक में आपको एक बड़ा 14.7-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है वही अगर बात करें इसके वजन की तो नई क्लासिक 650 में आपको 243 किलो वजन देखने को मिलेगा। इसके आलावा इस बाइक में आपको क्लासिक 350 जैसे ही फीचर देखने को मिलेंगे जिसमे शामिल होगा डिजिटल अनलोगे डिस्प्ले, नेविगेशन पोड, USB चार्जर, स्प्लिट और असिस्ट क्लच व और भी कुछ बढ़िया फीचर। ये एक हाई-परफॉरमेंस मोटरसाइकिल है जो अपने भारी वजन के साथ एक बढ़िया रोड स्टेबिलिटी देगी।

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 मोटरसाइकिल में आपको मिलेंगे कुल चार कलर ऑप्शन व इस बाइक की कीमत है ब्रूनटिंगथोर्पे ब्लू कलर के लिए ₹3.37 लाख रुपए एक्स-शोरूम, वल्लम रेड की बी कीमत यही रहेगी व इसके प्रीमियम टील कलर को आप ₹3.41 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं और इस बाइक के सबसे प्रीमियम ब्लैक क्रोम कलर को आप ₹3.50 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत पर खरीद सकते हैं। ये एक शानदार और हाई-स्पीड मोटरसाइकिल है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है।

कीमत (ऑन-रोड)3,88,293
डाउन पेमेंट₹50,000
किस्त₹12,103
इंटरेस्ट3 साल
टेन्योर9.5%

Leave a comment