भारतीय कंपनी ने लांच की देश की सबसे ज्यादा स्पीड वाली इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेगी लम्बी रेंज

Ultraviolette F99

Ultraviolette एक मशहूर भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है जो भारत के इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में अपनी एक ख़ास पहचान बना चुकी है। यह कंपनी नए और अलग डिज़ाइन और बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। Ultraviolette ने ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाये हैं जो एनवायरनमेंट-फ्रेंडली सफर की बढ़ती ज़रुरत को पूरा करते हैं। उनका नया मॉडल F99 जो की जल्दी ही आने वाला है यह दिखाता है की कंपनी का पूरा ध्यान पावर और टेक्नोलॉजी पर है। चलिए देखते है Ultraviolette F99 में क्या ख़ास फीचर देखने को मिलेंगे।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Ultraviolette F99
Ultraviolette F99

Ultraviolette F99 की डिज़ाइन की बात करे तो इसकी डिज़ाइन देखने में काफी अच्छा लुक देगी। यह इलेक्ट्रिक सुपरबाइक का डिज़ाइन पतला और सिंपल दिया गया है जो आज के स्टाइल वाले बाइकर को बहुत पसंद आएगा। बाइक में कार्बन फाइबर जैसे अच्छे क्वालिटी के मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जो सिर्फ दिखने में अच्छी नहीं लगती बल्कि हवा को काटने में भी मदद करती है। बाइक में छोटी इंग्लेट और अच्छे तरीके से बनाये गए पैनल मिलते हैं जो उसके बॉडी में सही से मिल जाते हैं जिससे बाइक को एक स्पोर्टी और शानदार लुक मिलता है।

अब बात अगर इसमें दिए गए फीचर की करे तो Ultraviolette F99 में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर दिए गए हैं जो राइड को और भी मज़ेदार बनाते हैं। इस बाइक का मुख्य पावर एक मजबूत 90 kW इलेक्ट्रिक मोटर से आता है जो बाइक को तेज़ स्पीड और अच्छी परफॉरमेंस देता है। इस गाडी में कुछ स्मार्ट फीचर भी मिलते हैं जैसे Violette AI जो राइड को स्मार्टली मैनेज करता है डेल्टा वाच जो बाइक की हेल्थ चेक करता है, लॉकडाउन जो बाइक की सिक्योरिटी मजबूत करता है और क्रैश फीचर जो एक्सीडेंट होने पर मदद करता है। सेफ्टी की बात अगर करे तो सेफ्टी के लिए F99 में 2-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम) दिया गया होगा जो अलग-अलग रास्तों पर ब्रेक लगाने को सेफ और कंट्रोल में रखने में मदद करता है।

दमदार परफॉरमेंस

Ultraviolette F99
Ultraviolette F99

परफॉरमेंस की बात अगर करे तो Ultraviolette F99 एक रेस-स्पेसिफिक बाइक है जो भारत में बानी है। इस गाडी में एक लिक्विड-कूल्ड मोटर मिलता है जो 90kW की पावर देती है और बात अगर टॉप स्पीड की करे तो यह बाइक 265 km/h की टॉप स्पीड तक जा सकती है। इसके साथ ही यह सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है। इस बाइक का वजन सिर्फ 178 kg मिलता है और इसमें कार्बन फाइबर बॉडीवर्क है जो इससे हल्का और काफी मज़बूत बनाता है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकारलिक्विड-कूल्ड मोटर
पावर90 kW
टॉप स्पीड265 km/h
वजन178 kg

जानिए क्या है कीमत

अब बात अगर इस बाइक के कीमत की करे तो जैसे जैसे Ultraviolette F99 की लांच डेट जनवरी 2025 के आस पास आ रही है इसकी कीमत की जानकारियाँ भी आने लगी हैं जो ग्राहकों में काफी एक्साइटमेंट भर रही है। इसकी शुरूआती कीमत की बात करे तो उम्मीद है की F99 की शुरूआती कीमत लगभग ₹8,00,000 तक होगी जो इसे इलेक्ट्रिक सुपरबाइक मार्किट में एक अच्छा कॉम्पिटिटर बनाएगी।

Leave a comment