जानिए क्या रहेगी BMW S1000RR सुपरबाइक की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

BMW ने करि अपनी नई S1000RR मोटरसाइकिल लांच

BMW भारत के अंदर एक प्रीमियम मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है । ये मोटरसाइकिल कंपनी अपनी बाइक की इनोवेटिव इंजीनियरिंग और आधुनिक स्पोर्टी डिज़ाइन के लिए पसंद की जाती है। BMW की मोटरसाइकिल अपने साथ अच्छी परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी साथ लाती है। इस कंपनी ने S1000RR इस वक्त भारतीय ग्राहकों के मध्य बहुत चर्चा में बानी हुई है। अगर आप अपने लिए एक पावरफुल बीस्ट की तलाश कर रहे है। तो ये मोटरसाइकिल आपके लिए एक सही विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

BMW S1000RR
BMW S1000RR

BMW की नई S1000RR में फंक्शनलिटी और आकर्षक डिज़ाइन दोनों का ख़याल रखा गया है। ये मोटरसाइकिल अच्छी एयरोडायनामिक प्रोफाइल के साथ आती है। S1000RR में दिया गया एयरोडायनामिक डिज़ाइन न केवल इस मोटरसाइकिल के लुक को बेहतर बनाता है पर साथ ही इस बाइक की परफॉरमेंस में भी सुधार लाता है । BMW की ये मोटरसाइकिल नए डिज़ाइन की गई फायरिंग के साथ आती है जो कॉम्पिटिटिव रेसिंग एस्थेटिक से प्रेरित है। इस बाइक में एग्रेसिव स्टान्स दिया गया है जो स्पीड और पावर को दर्शाता है।

BMW ने S1000RR के फ्रंट में विंडस्क्रीन का इस्तेमाल किया है जो एयरोडायनामिक को बेहतर करती है और ड्रैग को कम करती है। S1000RR मोटरसाइकिल को बनाने के लिए BMW ने हाई क्वालिटी लाइट वेट मटेरियल का इस्तेमाल किया है। BMW की ये मोटरसाइकिल 6.5 इंच का कलर TFT डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में नया ट्विन स्पार एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है ।

पावरफुल परफॉरमेंस और 15.62 kmpl की माइलेज

BMW S1000RR
BMW S1000RR

BMW की नई S1000RR में पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल 999 cc का इनलाइन चार मोटर वाला इंजन इस्तेमाल करती है। इस पावरफुल इंजन के कारण S1000RR में 206.51 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। BMW की ये मोटरसाइकिल 15.62 kmpl की माइलेज के साथ आती है। इस बाइक में 16.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक का कर्ब वजन 197 किलोग्राम का है।

विशेषताविवरण
इंजन999 cc इनलाइन चार मोटर इंजन
पावर206.51 bhp
टार्क113 Nm
माइलेज15.62 kmpl
फ्यूल टैंक क्षमता16.5 लीटर
कर्ब वजन197 किलोग्राम

क्या है कीमत ?

BMW भारतीय मार्किट में एक प्रीमियम मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है । इस कंपनी की हर एक मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में एक प्रीमियम कीमत के साथ आती है। BMW ने अपनी नई S1000RR को भारत के अंदर मत्र ₹21,10,000 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच किया है। भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में BMW की ये मोटरसाइकिल कावासाकी की निंजा ZX 10R, हौंडा CBR1000RR-R और Ducati Panigale V4 जैसी मोटरसाइकिलो से मुकाबला करती है।

कीमत (ऑन-रोड) ₹23,71,383
डाउन पेमेंट₹4,00,000
किस्त₹41,000
इंटरेस्ट9%
टेन्योर5 साल

यह भी देखिए: Hero ने लांच किया सबसे पावरफुल 160cc स्कूटर, मिलेगा इतनी किफायती कीमत पर

Leave a Comment