Hero ने लांच किया सबसे पावरफुल 160cc स्कूटर, मिलेगा इतनी किफायती कीमत पर

जानिए क्यों है हीरो Xoom 160 भारत में खास?

हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर में से एक है। ये कंपनी भारतीय टू व्हीलर मार्किट में अपनी टू व्हीलरो की रिलाएबल परफॉरमेंस और आधुनिक फीचरो के लिए जानी जाती है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इस कंपनी ने अपनी नई स्कूटर को लांच किया है। इस नई स्कूटर का नाम हीरो Xoom 160 है। Xoom 160 का इंतज़ार भारतीय ग्राहक काफी समय से कर रहे थे। चलिए जानते है की क्यों है ये स्कूटर इतनी खास।

  • हीरो Xoom 160 में 156 cc का इंजन दिया गया है।
  • ये स्कूटर 126 किलोग्राम के वजन के साथ आती है।

स्टाइलिश डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

हीरो Xoom 160
Xoom 160

हीरो Xoom 160 में बोल्ड और अडवेंचरउस डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । ये स्कूटर एडवेंचर की छह रखने वाले ग्राहकों को अपने डिज़ाइन से आकर्षित करती है। इस स्कूटर में ADV प्रेरित एस्थेटिक दिया गया है। Xoom 160 स्कूटर ऊँची विंडस्क्रीन के साथ आती है। ये विंडस्क्रीन न केवल इस स्कूटर में विंड डिफेक्शन का काम करती है पर साथ ही Xoom 160 को रुग्गड़ अपील भी देती है।

इस स्कूटर के अंदर हीरो मोटोकॉर्प ने ड्यूल LED हेडलाइट दी है जो इस स्कूटर को अच्छी दृश्यता देने में मदद करती है । हीरो की Xoom 160 स्कूटर 14 इंच के पहियों का इस्तेमाल करती है। ये पहिये इसे रोड पे अच्छी गृप देने में और अर्बन व् ऑफ रोड ट्रैक पर सरलता से चलने में मदद करते है। Xoom 160 स्कूटर में 787 mm की अच्छी सीट हाइट भी दी गई है। हीरो मोटोकॉर्प की ये स्कूटर डिजिटल इस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कीलेस इग्निशन के साथ आती है। इस स्कूटर में USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

पावरफुल और रिलाएबल परफॉरमेंस

हीरो Xoom 160
Xoom 160

हीरो की नई Xoom 160 स्कूटर में पावरफुल परफॉरमेंस के लिए 156 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। ये पावरफुल इंजन इस स्कूटर में 14.81 PS की पावर 8000 rpm पे और 14 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे पैदा करता है। इस स्कूटर में 110 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। हीरो मोटोकॉर्प ने Xoom 160 स्कूटर में डबल डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है । ये स्कूटर टियूबलेस टायर के साथ आती है। XooM 160 का कर्ब वजन 142 किलोग्राम का है।

विशेषताविवरण
इंजन156 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन
पावर14.81 PS @ 8000 rpm
टार्क14 Nm @ 6500 rpm
टॉप स्पीड110 kmph
ब्रेक सिस्टमडबल डिस्क ब्रेक
टायरटियूबलेस टायर
कर्ब वजन142 किलोग्राम

क्या है कीमत ?

हीरो मोटोकॉर्प की ये नई स्कूटर भारत के अंदर यामाहा Aerox 155 और Aprilia की SXR 160 जैसी स्कूटरो से मुकाबला करती है। Xoom 160 स्कूटर को हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर बहुत किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,48,500 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है और Xoom 160 भारत के अंदर केवल एक ही वैरिएंट आती है। अगर आप 160 cc के सेगमेंट में एक अच्छी पावरफुल स्कूटर की तलाश कर रहे है तो ये स्कूटर एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

कीमत (ऑन-रोड)₹1,69,955
डाउन पेमेंट₹25,000
किस्त₹5,114
इंटरेस्ट9%
टेन्योर3 साल

यह भी देखिए: केवल ₹23,400 रुपए देकर घर लाएं नई हौंडा Activa e स्कूटर, जानिए दोनों वैरिएंट की कीमत व EMI

Leave a Comment