जानिए क्या रहेगी नई सुजुकी Access 125 स्कूटर के सबसे वैरिएंट की कीमत व EMI प्लान

सुजुकी की नई Access 125 हुई भारत में लांच

सुजुकी एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी ने भारत के अंदर अभी हाल ही में अपनी नई Access 125 को लांच किया है। Access 125 एक अच्छी फॅमिली स्कूटर है जो पावरफुल परफॉरमेंस और अच्छी माइलेज के साथ आती है। ये स्कूटर सुजुकी कंपनी का इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के प्रति कमिटमेंट दिखाती है। इस वक्त अगर आप अपने लिए एक नई स्कूटर की तलाश कर रहे है जो आकर्षक डिज़ाइन, आधुनिक फीचर और अच्छी रिलाएबल परफॉरमेंस के साथ आये तो आपके लिए Access 125 एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

  • सुजुकी Access 125 में 124 cc का इंजन दिया गया है
  • ये स्कूटर 47 kmpl की माइलेज के साथ आती है।

प्रैक्टिकल और एर्गोनॉमिक डिज़ाइन

सुजुकी Access 125
सुजुकी Access 125

सुजुकी की नई Access 125 में आधुनिक और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो ज्यादा तर रीडरों को पसंद आता है। इस स्कूटर में हलकी बॉडी दी गई है जो की मजबूत चासी के साथ आती है और एक बैलेंस राइडिंग अनुभव देती है। सुजुकी Access 125 में LED हेडलैंप और LED DRLs देखने को मिल जाती है जो न केवल इस स्कूटर को आधुनिक लुक देती है पर साथ ही दृश्यता को भी बढ़ाती है। Access 125 का फ्रंट एप्रन अब पहले से भी चौड़ा देखने को मिल जाता है जो इस स्कूटर के एस्थेटिक अपील को बढ़ाता है।

सुजुकी ने अपनी नई Access 125 को डिज़ाइन करते वक्त एर्गोनॉमिक और राइडिंग कम्फर्ट का ध्यान रखा है। इस मोटरसाइकिल में लम्बी और प्लुष सीट सीट देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर स्पेसियस फुटबोर्ड के साथ आती है। Access 125 के अंदर 21.8 लीटर की अच्छी अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है जो इस स्कूटर में प्रक्टिकलिटी को बढ़ाती है। ये सभी चीज़े Access 125 को अर्बन कम्यूटिंग के लिए एक अच्छा विकल्प बनाती है।

पावरफुल परफॉरमेंस और 47 kmpl की माइलेज

सुजुकी Access 125
सुजुकी Access 125

सुजुकी की नई Access 125 में पावर व् परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये स्कूटर 124 cc का पावरफुल सिंगल सिलिंडर OBD2 कंप्लेंट इंजन इस्तेमाल करती है। इस स्कूटर में 8.4 PS की पावर 6500 rpm पे और 10.2 Nm का पीक टार्क 5000 rpm पे पैदा करती है। इस स्कूटर में 47 kmpl की अच्छी माइलेज भी देखने को मिल जाती है। सुजुकी Access 125 में 5 लीटर का इंजन इस्तेमाल किया गया है।

विशेषताविवरण
इंजन124 cc सिंगल सिलिंडर OBD2 कंप्लेंट इंजन
पावर8.4 PS @ 6500 rpm
टार्क10.2 Nm @ 5000 rpm
माइलेज47 kmpl
इंजन क्षमता5 लीटर

क्या है कीमत ?

सुजुकी ने भारत के अंदर अपनी नई Access 125 को बहुत किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹81,700 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹93,300 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा सुजुकी ने अपनी इस फॅमिली स्कूटर के लिए नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके चलते Access 125 को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो जाता है।

वेरिएंटएक्स शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Access 125 Standard Edition81,7008,1701,683
Access 125 Special Edition88,2008,8201,819
Access 125 Ride Connect Edition93,3009,3301,920

यह भी देखिए: जानिए क्या रहेगी BMW S1000RR सुपरबाइक की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

Leave a Comment