अब केवल ₹50,000 रुपए देकर घर लाएं Maruti Alto K10 गाडी – 25kmpl माइलेज के साथ

मारुती सुजुकी की सबसे लोकप्रिय हैचबैक

अगर आप अपने लिए एक वक्त एक रिलाएबल परफॉरमेंस और अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी देने वाली हैचबैक की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए मारुती सुजुकी की Alto K10 एक अच्छा विकल्प हो सकती है। मरुई सुजुकी भारत के अंदर एक लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है जो अपनी गाड़ियों की अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी और किफायती कीमत के लिए पसंद की जाती है। Alto K10 उन ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो अपने लिए एक कॉम्पैक्ट फॅमिली कार की तलाश कर रहे है।

  • Alto K10 1 लीटर का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है।
  • इस कार में 24.39 kmpl से लेके 24.9 kmpl तक की माइलेज पेट्रोल वैरिएंट में देखने को मिल जाती है।
  • Alto K10 CNG पॉवरट्रेन के साथ भी आती है।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

मारुती सुजुकी Alto K10
मारुती सुजुकी Alto K10

मारुती सुजुकी की Alto K10 कंटेम्पररी डिज़ाइन के साथ आती है। इस कार में आपको फंक्शनलिटी और स्टाइल का अनोखा कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। Alto K10 3530 mm की लम्बाई, 1490 mm की चौड़ाई और 1520 mm की ऊंचाई के साथ आती है। इस कार के कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के कारण ये कार सिटी ड्राइविंग के लिए एक अच्छा विकल्प है। इस मोटरसाइकिल में 2380 mm का व्हीलबेस दिया गया है।

मारुती सुजुकी की Alto K10 बोल्ड हनीकोंब ग्रिल के साथ आती है। इस कार में स्वेप्ट बैक हेडलैंप देखने को मिल जाते है जो इस कार में मॉडर्निटी और सोफिस्टिकेशन का टच लाते है। मारुती सुजुकी की ये हैचबैक स्लीक डिज़ाइन के साथ आती है जहा आपको इसकी बॉडी पे करैक्टर लाइन देखने को मिल जाती है। ये लाइन इस कार को स्पोर्टी लुक देने में मदद करती है। Alto K10 के रियर में आकर्षक LED टेल लाइट दी गई है। ये कार 13 इंच के पहियों का इस्तेमाल करती है।

24.90 kmpl की अच्छी माइलेज

मारुती सुजुकी की नई Alto K10 में 1 लीटर का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है । ये इंजन इस कार में 67 PS की पावर और 89 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। पेट्रोल पॉवरट्रेन में Alto K10 5 स्पीड का मैन्युअल और 5 स्पीड का AMT गियरबॉक्स का विकल्प साथ लाती है। Alto K10 को और भी ज्यादा किफायती बनाने के लिए मारुती सुजुकी ने इस कार को CNG पॉवरट्रेन के विकल्प में भी लांच किया है।

Alto K10 का CNG वैरिएंट भी 1 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करता है। इस कार में 57 PS की पावर और 82 Nm का पीक टार्क देखने को मिलता है। Alto K10 CNG 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है। Alto K10 में 24.39 kmpl की माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ, 24.90 kmpl की माइलेज आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ और 33.85 km/kg की माइलेज CNG पावरट्रैन के साथ देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन1 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन
पावर (पेट्रोल इंजन)67 PS
पीक टार्क (पेट्रोल इंजन)89 Nm
गियरबॉक्स विकल्प (पेट्रोल)5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT
पावर (CNG इंजन)57 PS
पीक टार्क (CNG इंजन)82 Nm
गियरबॉक्स विकल्प (CNG)5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज (पेट्रोल, मैन्युअल)24.39 kmpl
माइलेज (पेट्रोल, ऑटोमेटिक)24.90 kmpl
माइलेज (CNG)33.85 km/kg

क्या है कीमत ?

Alto K10 भारत के अंदर Renault Kwid और मारुती सुजुकी S presso से मुकाबला करती है। मारुती सुजुकी ने भारत के अंदर अपनी गाड़ियों को हमेशा से ही किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच किया है। इस कंपनी ने Alto K10 को भी भारत में कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। Alto K10 के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹3.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹5.96 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउनपेमेंट (₹)EMI ()
Alto K10 STD ₹3,99,000₹50,000₹7,953
Alto K10 LXI₹4,83,000₹60,000₹9,543
Alto K10 VXI₹5,00,000₹65,000₹9,757
Alto K10 VXI Plus₹5,35,000₹70,000₹10,235
Alto K10 VXI AT₹5,51,000₹75,000₹10,440
Alto K10 LXI S-CNG₹5,74,000₹80,000₹10,786
Alto K10 VXI Plus AT₹5,80,000₹85,000₹10,924
Alto K10 VXI S-CNG ₹5,96,000₹90,000₹11,139

यह भी देखिए: ₹74,999 रुपए की कीमत पर आएगी Ola की इलेक्ट्रिक बाइक – केवल ₹999 रुपए में करें बुक

Leave a Comment