यामाहा भारत में सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली ब्रांड में से एक है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम और हाई-परफॉरमेंस बाइक आपको मिल जाती हैं। आज हम जिस बाइक की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है MT 15। ये एक स्टाइलिश और हाई-स्पीड मोटरसाइकिल है जिसमे आपको मिलती है काफी बढ़िया परफॉरमेंस और एक प्रीमियम स्पोर्टी लुक। ये बाइक भारत में अभी तीन वैरिएंट में उपलब्द है स्टैंडर्ड, डीलक्स और मोटोGP एडिशन।
नई यामाहा MT 15 बाइक में आपको काफी बढ़िया परफॉरमेंस मिल जाती है इसके पावरफुल 155cc सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड SOHC चार-वाल्व के पेट्रोल इंजन के साथ। ये बाइक निकालती है 18.1bhp की पावर 10,000 RPM पर और 14.1Nm का टार्क 7500 RPM पर। बाइक में आपको 6-स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता है जो इसे एक बढ़िया अक्सेलरेशन और माइलेज देने में मदत करता है। इस MT 15 बाइक में आता है एक 10-लीटर का फ्यूल टैंक और अगर माइलेज की बात करें तो ये आपको 48 किलोमीटर प्रति-लीटर की माइलेज दे देती है।

यामाहा MT 15 बाइक में आपको मिलते हैं काफी सारे प्रीमियम फीचर जिनके साथ ये बाइक एक कमाल का प्रीमियम लुक देती है। साथ ही इस बाइक में आपको एक डिजिटल स्क्रीन मिलती है जिसमे मोबाइल कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी आता है। MT 15 में डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सहित एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और ट्रैक्शन कण्ट्रोल जैसे आधुनिक फीचर भी आते हैं। ये एक स्पोर्टी डिज़ाइन वाली हाई-स्पीड मोटरसाइकिल है जो आपको रोजाना इस्तेमाल के लिए एक कमाल का अनुभव दे सकती है।
यामाहा MT 15 बाइक आपको कुल तीन वैरिएंट में मिलती है जिनकी कीमत शुरू होती है केवल ₹1,93,927 रुपए की ऑन-रोड कीमत से इसके बेस मॉडल के लिए, वहीं इसका माध्यम मॉडल आपको मिलेगा ₹1,99,133 रुपए ऑन-रोड और अगर बात करें इसके मोटोGP एडिशन की तो ये बाइक आपको मिलती है ₹1,99,914 रुपए की कीमत पर। आप इस MT 15 बाइक को केवल ₹44,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर भी खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको केवल ₹4000 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 4 सालों तक।