430km रेंज के साथ जल्द लांच होगी MG की 7-सीटर फैमिली इलेक्ट्रिक गाड़ी

MG मोटर की नई M9 प्रीमियम MPV

MG मोटर भारत के अंदर एक लोकप्रिय कार मैन्युफैक्चरर है। ये एक चीनी कंपनी है जो अपनी गाड़ियों की आधुनिक टेक्नोलॉजी व् फीचरो के लिए पसंद की जाती है। भारत में इस वक्त MG मोटर बहुत चर्चा में है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई electric MPV से पर्दा हटाया है। इस नई इलेक्ट्रिक MPV का नाम MG M9 है। इस कार को MG मोटर जल्द ही भारत मोबिलिटी ग्लोबल Expo 2025 में शोकेस कर सकती है।

भारतीय ग्राहकों के मध्य MG मोटर की ये नई आने वाली इलेक्ट्रिक MPV उत्सुकता बड़ा रही है। इस कार का इंतज़ार ग्राहक और ऑटोमोबाइल उत्साही काफी समय से कर रहे है। ये इलेक्ट्रिक MPV असल में MG मोटर के तरफ से आने वाली वो दूसरी प्रीमियम कार होगी जो की MG सेलेक्ट लक्ज़री डीलरशिप नेटवर्क दवारा बेचीं जाएगी। पहेली कार को MG सेलेक्ट लक्ज़री डार्लेर्शिप दवारा बेचीं जाएगी वो MG Cyberster कूप है।

  • MG M9 430 km की रेंज के साथ आसकती है।
  • इस कार में 90 kWh की बैटरी दी जा सकती है जो एक चार्ज में देगी 430km की लम्बी रेंज।

आकर्षक और प्रीमियम डिज़ाइन

MG M9
MG M9

MG की नई आने वाली M9 तीन रौ सीटिंग लेआउट के साथ आने वाली एक सात सीटर MPV होगी। M9 एक प्रीमियम फॅमिली कार होगी जो आरामदायक राइड का अनुभव कराएगी। इस कार में बड़ी ट्रापेजोइडल फ्रंट ग्रिल देखने को मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार ये कार स्लीक LED DRLs का भी इस्तेमाल कर सकती है। दिखाई गई MG M9 के अनुसार इस कार की लम्बाई 5.2 मीटर, चौड़ाई 2 मीटर और ऊंचाई 1.8 मीटर की हो सकती है।

आधुनिक फीचर और टेक्नोलॉजी

MG M9
MG M9

MG मोटर की गाड़िया हमेशा से ही अपने आधुनिक फीचर और टेक्नोलॉजी की लिए पसंद की जाती है। MG M9 भी कई आधुनिक फीचरो के साथ देखने को मिल जाएगी। सूत्रों की माने तो इस कार में 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है। ये कार 12.3 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए इस्तेमाल कर सकती है। M9 में एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। इस कार में कीलेस एंट्री और बटनलेस स्टार्ट का फीचर भी दिया जा सकता है।

430km की रेंज

MG मोटर ने अपनी नई आने वाली M9 की परफॉरमेंस को लेके अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। सूत्रों की माने तो M9 में 90 kWh की बैटरी देखने को मिल सकती है जो इस कार को 430Km की रेंज देगी। इसके अलावा ये कार AC चार्जिंग और DC फ़ास्ट चार्जिंग दोनों के साथ आ सकती है जहा आपको 150kW तक की फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिल जाएगी। उम्मीद की जा रही है की भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लांच के वक्त इस कार की परफॉरमेंस को लेके अन्य जानकारी भी सामने आजाएंगी।

Leave a Comment