₹74,999 रुपए की कीमत पर आएगी Ola की इलेक्ट्रिक बाइक – केवल ₹999 रुपए में करें बुक

Ola की रोडस्टर बाइक में मिलेगी तीन वैरिएंट, शुरुवाती कीमत केवल ₹74,999

ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की टू व्हीलरो को आकर्षक डिज़ाइन, आधुनिक फीचर और पावरफुल परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। भारत में इस कंपनी की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल इस वक्त बहुत चर्चा में है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का नाम ओला Roadster है। ओला Roadster मोटरसाइकिल अपने आधुनिक डिज़ाइन और पावरफुल परफॉरमेंस के कारण ही इतनी लोकप्रिय है। चलिए जानते है की क्यों है ये Ola Roadster मोटरसाइकिल भारत में खास।

  • ओला Roadster मोटरसाइकिल 248 km की रेंज के साथ आती है।
  • इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 6.8 इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए दी गई है।
  • ये मोटरसाइकिल 126 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है।
मॉडलकीमत (एक्स-शोरूम)
Roadster X₹74,999
Roadster₹1,04,999
Roadster Pro₹1,99,999

आधुनिक डिज़ाइन और फीचर

ओला Roadster
ओला Roadster

ओला Roadster मोटरसाइकिल में आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो न केवल एस्थेटिक पर साथ ही फंक्शनलिटी पे भी पूरा ध्यान रखता है । ये मोटरसाइकिल स्लीक और एग्रेसिव स्टान्स के साथ आती है। Roadster मोटरसाइकिल में स्ट्रीमलाइन बॉडी देखने को मिल जाती है जो न केवल इस मोटरसाइकिल को आकर्षक बनाती है पर साथ ही एयरोडायनामिक एफिशिएंसी को भी बढ़ाती है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इस मोटरसाइकिल में इंटीग्रेटेड LED हेडलैंप का इस्तेमाल किया है।

ये मोटरसाइकिल LED DRLs के साथ आती है। ओला Roadster को अच्छी मजबूती वाले स्टील और हलके मटेरियल का इस्तेमाल करके बनाया गया है जिसके कारण ये मोटरसाइकिल अच्छी डियूराबिलिटी और एजिलिटी देती है। इस मोटरसाइकिल में दिया गया स्प्लिट सीट सेटअप Roadster मोटरसाइकिल को कंटेम्पररी लुक देता है। Roadster के अंदर ओला इलेक्ट्रिक ने 6.8 इंच की TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए इस्तेमाल किया है।

248km की रेंज

ओला Roadster
ओला Roadster

ओला इलेक्ट्रिक की Roadster भारत के अंदर एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में ओला इलेक्ट्रिक ने बैटरी के तीन विकल्प दिए है : 3.5 kWh, 4.5 kWh और 6 kWh। Roadster मोटरसाइकिल में पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। ये इलेक्ट्रिक बाइक 17.6 PS की पीक पावर देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 248 km की अच्छी रेंज 6 kWh की बैटरी से देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ओला Roadster मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 126 kmph तक जाती है।

विशेषताविवरण
बैटरी विकल्प3.5 kWh, 4.5 kWh, 6 kWh
पावर17.6 PS (पीक पावर)
रेंज6 kWh बैटरी से 248 km
टॉप स्पीड126 kmph

क्या है कीमत?

Revolt RV 400, Oben Rorr और Tork Kratos वो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो भारत में ओला इलेक्ट्रिक की Roadster से मुकाबला करते है। ओला इलेक्ट्रिक की Roadster मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच किया गया है। इस मोटरसाइकिल के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1,04,999 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,39,999 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउनपेमेंट ()EMI ()
Roadster 3.5 kWh₹1,04,999₹20,000₹2,157
Roadster 4.5 kWh₹1,19,999₹25,000₹2,415
Roadster 6 kWh₹1,39,999₹30,000₹2,812

यह भी देखिए: अब इतनी बढ़िया कीमत पर मिलेगी TVS की सबसे पावरफुल बाइक – KTM को देगी कड़ी टक्कर

Leave a Comment