22km/kg माइलेज के साथ Hyundai ने लांच किया Aura का सबसे सस्ता CNG वैरिएंट, अब है आपके भी बजट में

हुंडई Aura E CNG

हुंडई मोटर कंपनी भारत के अंदर एक लीडिंग साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी ग्लोबली अपने इनोवेशन, क्वालिटी और कमिटमेंट के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी की गाड़ियों को बहुत पसंद किया जाता है। हुंडई ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी Aura सेडान कार के CNG वैरिएंट को लांच किया है। इस CNG वैरिएंट का नाम हुंडई Aura E CNG है। Aura भारत के अंदर हुंडई के तरफ से आने वाली एक बहुत लोकप्रिय कार है। इस कार में आपको अच्छी परफॉरमेंस, बढ़िया डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का मेल देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की Aura E CNG क्यों है भारत के अंदर इतनी खास ।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई Aura E CNG
हुंडई Aura E CNG

हुंडई की नई Aura E CNG में आपको मॉडर्न और स्लीक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन इस कार में एस्थेटिक अपील और फंक्शनल एट्रीब्यूट का कॉम्बिनेशन लाता है। ये कॉम्पैक्ट सेडान कार 3995 mm लम्बी, 1680 mm चौड़ी और 1520 mm ऊँची है। हुंडई की इस कार में आपको एयरोडायनामिक कंटूर देखने को मिल जाता है। जो न केवल इस कार को स्पोर्टी अपीयरेंस देता है बल्कि इसकी एफिशिएंसी को भी बढ़ाता है। हुंडई Aura E CNG में आपको एलिगेंट स्टान्स दिया गया है।

ये कार सिग्नेचर कैस्केडिंग ग्रिल के साथ आती है। Aura E CNG में शार्प प्रोजेक्टर हेडलैंप और स्टाइलिश LED टेल लैंप देखने को मिल जाते है। इस कार में प्रक्टिकलिटी का ध्यान रखते हुए बढ़िया बूट स्पेस देखने को मिल जाती है। ये कार स्पेसियस केबिन के साथ आती है। जहा आपको अच्छी लेगरूम और हेडरूम स्पेस दी गई है। सेफ्टी के लिए हुंडई ने Aura E CNG में एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, अनेक एयर बैग और रोबस्ट बॉडी स्ट्रक्चर दिया है। हुंडई की इस कार में आपको मैन्युअल एयर कंडीशनिंग, फ्रंट पावर विंडो और मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई Aura E CNG
हुंडई Aura E CNG

हुंडई कंपनी की Aura E CNG भारत के अंदर अपने सेगमेंट में एक पावरफुल सेडान कार के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। ये पावरफुल इंजन फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ आता है। इस कार में आपको 69 PS की पावर और 95 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। साथ ही ये कार भारत के अंदर 5 स्पीड के मैन्युअल ट्रांस्मिशन सिस्टम के साथ आती है। हुंडई की इस कार में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ साथ 22 km/kg की अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार1.2 लीटर पेट्रोल इंजन
पावर69 PS
पीक टार्क95 Nm
ट्रांसमिशन सिस्टम5 स्पीड मैन्युअल
फ्यूल एफिशिएंसी22 km/kg

क्या है कीमत

हुंडई कंपनी भारतीय मार्किट में हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस बार भी हुंडई ने ऐसा ही किया है। इस कंपनी की Aura E CNG भारत के अंदर कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कार की कीमत मत्र ₹7.49 लाख रुपए एक्स शोरूम है। अगर आप भी इस वक्त भारतीय मार्किट में एक नई CNG सेडान कार की तलाश कर रहे है। जो बढ़िया परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आये तो आपके लिए ये कार एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

Leave a comment