जानिए क्या रहेगी नई Kia Syros के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

किआ भारत में आज अपनी प्रीमियम और फीचर लोडेड गाड़ियों के कारण जानी जाती है व अब कोरियाई ब्रांड ने अपनी बिलकुल नई कॉम्पैक्ट SUV Syros को भारतीय मार्किट में लांच कर दिया है। ये एक प्रीमियम गाडी है जिसमे आपको सभी आधुनिक फीचर और एक बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिलती है। इस गाडी को किआ ने ₹9 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर लांच किया जिसके बाद इसे एक बढ़िया रिस्पांस भी मिलना शुरू हुआ।

नई किआ सिरोस, ब्रांड की सॉनेट से बड़े आकर और ज्यादा रूम स्पेस के साथ आती है व इसमें आपको सॉनेट के मुकाबले फीचर भी काफी शानदार मिलते हैं। नई सिरोस किआ की सॉनेट और सेल्टोस के बेच की सेगमेंट में आती है। इस गाडी में आपको मिलते हैं दो प्रकार के इंजन ऑप्शन एक 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल व दीसरा 1.5-लीटर डीजल। ये गाडी अपने टर्बो इंजन के साथ निकालती है 118bhp की पावर और 172 NM का टार्क। वहीं इसके डीजल इंजन के साथ आपको मिलती है 114bhp की पावर और 250NM का टार्क।

Kia Syros
Kia Syros

नई किआ सिरोस में आपको तीन प्रकार के गियर ऑप्शन मिल जाते हैं जिनमे शामिल है 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन, 6-स्पीड आटोमेटिक और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन। इस गियरबॉक्स के साथ ये गाडी काफी बढ़िया अक्सेलरेशन और माइलेज देने में सक्षम है। सिरोस में आपको पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है 18 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज वहीं इसके डीजल इंजन के साथ आपको मिलेगी 20 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज बढ़ी आसानी से।

नई किआ सिरोस में कोरियाई ब्रांड ने सभी आधुनिक टेक के फीचर दिए जो इसे एक काफी प्रीमियम और लक्ज़री व्हीकल बनाते हैं। इस गाडी में आपको मिलती है एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, पैनोरमिक सनरूफ, एलाय व्हील, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ABS ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, 6-एयर बैग, EBD व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर जो इसे काफी लक्ज़री लुक देते हैं। अगर आपको एक ज्यादा स्पेस वाली प्रीमियम और पावरफुल गाडी की तलाश है तो सिरोस आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनकर सामने आएगी।

नई किआ सिरोस में कोरियाई ब्रांड की दूसरी गाड़ियों की तरह ही बोहोत से वैरिएंट मिलते हैं। किआ सिरोस में आपको कुल 12 वैरिएंट मिलते हैं जिनकी कीमत शुरू होती है ₹10.22 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत से और ये जाती है ₹20.32 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत तक। आप इस गाडी के बेस मॉडल को केवल ₹2,11,671 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको ₹16,893 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 5 सालों तक।

Leave a comment