सबसे पहले जानिए नई Mahindra Thar Roxx के सभी वैरिएंट का पूरा EMI प्लान

महिंद्रा Thar Roxx

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में महिंद्रा कंपनी एक जानी मानी लोकप्रिय कार मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को दुनिया भर में इनकी रुग्गड़ और पावरफुल SUVs के लिए पसंद किया जाता है। भारतीय मार्किट में माजूदा समय में सबसे लोकप्रिय ऑफ रोड SUV अगर कोई है तो वो Thar है। Thar SUV महिंद्रा कंपनी दवारा बनाई गई है। Thar में आपको किफायती कीमत पे बढ़िया ऑफ रोअडिंग देखने को मिल जाती है। पर ये कार फॅमिली ओरिएंटेड नहीं है। इस कार में आपको प्रक्टिकलिटी और फॅमिली ओरिएंटेशन की कमी देखने को मिल जाती है। महिंद्रा कंपनी ने Thar की इसी कमी को दूर करते हुए भारत के अंदर नई Thar Roxx को लांच किया है। आइये जानते है की क्यों है Thar Roxx भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

महिंद्रा Thar Roxx
महिंद्रा Thar Roxx

नई महिंद्रा Thar Roxx में इस कंपनी ने आम Thar के क्लासिक डिज़ाइन को पहले से अपडेट करके दिया है। ये कार प्रक्टिकलिटी और एस्थेटिक अपील के कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस कार में आपको बोल्ड और एग्रेसिव स्टान्स देखने को मिल जाता है। Thar Roxx में आपको नए डिज़ाइन की छे स्लॉट वाली ग्रिल देखने को मिल जाती है। ये ग्रिल Thar Roxx को नया मॉडर्न ट्विस्ट देती है। इस कार में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और C अकार की इंटीग्रेटेड डे टाइम रनिंग लाइट देखने को मिल जाती है। ये लाइट इस कार में न केवल विजिबिलिटी को बढ़ती है बल्कि इसे कंटेम्पररी लुक भी देती है।

किसी भी कार के लिए उसके डायमेंशन बहुत ही एहम होते है। इस कार में आपको 4428 mm की लम्बाई, 1870 mm की चौड़ाई और 1923 mm की ऊंचाई देखने को मिल जाती है। ये कार 3 डोर थार से लम्बी है। इस कार में 2850 mm के एक्सटेंडेड व्हीलबेस के कारण ज्यादा इंटीरियर स्पेस देखने को मिल जाती है। Thar Roxx में महिंद्रा ने कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी का बढ़िया ब्लेंड दिया है। ये कार ड्यूल टोन डिज़ाइन थीम के साथ आती है। इसके डैशबोर्ड में आपको 10.25 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दी गई है। Thar Roxx के इंफोटेनमेंट सिस्टम में एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो दोनों का सपोर्ट भी दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

महिंद्रा Thar Roxx
महिंद्रा Thar Roxx

नई महिंद्रा Thar Roxx भारत के अंदर पावरफुल परफॉरमेंस और कमाल के ऑफ रोअडिंग फीचर के कॉम्बिनेशन के साथ देखने को मिल जाती है। इस कार में महिंद्रा कंपनी ने दो इंजन विकल्प दिए है। जिसमे से पहला विकल्प 2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का है। ये दमदार इंजन इस कार में 162 PS की पावर और 330 Nm का पीक टार्क मैन्युअल ट्रांसमिशन में और 177 PS की पावर और 380 Nm का पीक टार्क आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ दे पता है। वही दूसरा इंजन विकल्प 2 लीटर के डीजल इंजन का है। ये इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 152 PS की पावर और 330 Nm का पीक टार्क वही आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ 175 PS की पावर और 370 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इंजन विकल्पइंजन क्षमताट्रांसमिशनपावरपीक टार्क
2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 2 लीटरमैन्युअल162 PS330 Nm
2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन2 लीटरआटोमेटिक177 PS380 Nm
2 लीटर डीजल इंजन2 लीटरमैन्युअल152 PS330 Nm
2 लीटर डीजल इंजन 2 लीटरआटोमेटिक175 PS370 Nm

क्या है कीमत

महिंद्रा कंपनी ने हमेशा से ही भारतीय मार्किट में अपनी हर एक कार को बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। Thar Roxx भारत के अंदर अपने सेगमेंट में सबसे बढ़िया SUV में से एक है। इस कार में आपको न केवल बढ़िया ऑफ रोअडिंग फीचर बल्कि प्रक्टिकलिटी भी देखने को मिल जाती है। जो इस कार को ऑफ रोड व्हीकल होने के साथ साथ फॅमिली ओरिएंटेड भी बनती है। Thar Roxx को महिंद्रा ने भारत के अंदर मत्र ₹12.99 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच किया है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹20.49 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंटEMI
Thar ROXX MX1 RWD ₹12.99 लाख₹2,59,800₹23,794
Thar ROXX MX1 RWD Diesel₹13.99 लाख₹2,79,800₹25,227
Thar ROXX MX3 RWD AT₹14.99 लाख₹2,99,800₹26,686
Thar ROXX MX3 RWD Diesel₹15.99 लाख₹3,19,800₹28,163
Thar ROXX MX5 RWD₹16.49 लाख₹3,29,800₹28,936
Thar ROXX AX3L RWD Diesel₹16.99 लाख₹3,39,800₹29,931
Thar ROXX MX5 RWD Diesel₹16.99 लाख₹3,39,800₹29,931
Thar ROXX MX3 RWD Diesel AT₹17.49 लाख₹3,49,800₹30,926
Thar ROXX MX5 RWD AT₹17.99 लाख₹3,59,800₹31,936
Thar ROXX MX5 RWD Diesel AT₹18.49 लाख₹3,69,800₹32,960
Thar ROXX AX5L RWD Diesel AT₹18.99 लाख₹3,79,800₹33,989
Thar ROXX AX7L RWD Diesel₹18.99 लाख₹3,79,800₹33,989
Thar ROXX AX7L RWD AT₹19.99 लाख₹3,99,800₹35,227
Thar ROXX AX7L RWD Diesel AT₹20.49 लाख₹4,09,800₹36,170

Leave a comment