हौंडा की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर
हौंडा एक जानी मानी और लीडिंग स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की Activa स्कूटर भारत में अपनी शानदार परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन के चलते बहुत पसंद की जाती है। Activa को भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कूटरो की गिनती में गिना जाता है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटरो की बढ़ती डिमांड को देख हौंडा ने भी अपनी इस ICE इंजन स्कूटर का इलेक्ट्रिक अवतार लांच किया है जिसका नाम Activa e है। चलिए जानते है की क्यों है हौंडा की Activa e भारत में इतनी खास ?
- हौंडा Activa e 102 Km की रेंज के साथ आती है।
- इस स्कूटर में 80 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।
आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

हौंडा Activa e में आधुनिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है जो प्रैक्टिकल फंक्शनलिटी के साथ आता है। इस स्कूटर को अर्बन कम्यूटिंग के लिए बनाया गया है। हौंडा Activa e में Activa से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर Activa जैसी ही बॉडी शेप और फ्रेमवर्क का इस्तेमाल करती है। हौंडा ने Activa e में एलिगेंट और सिम्प्लिस्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया है। ये स्कूटर LED लाइटिंग के साथ आती है जिसके कारण न केवल इस स्कूटर को आधुनिक लुक मिलता है पर साथ ही Activa e में अच्छी दृश्यता भी देखने को मिल जाती है।
हौंडा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाते वक्त राइडिंग एर्गोनॉमिक का भी पूरा ख्याल रखा है। Activa e में आरामदायक राइडिंग पोजीशन दी गई है। ये स्कूटर 171 mm की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। इस स्कूटर को भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है : पर्ल शैलो ब्लू, मैट फोग्ग्य सिल्वर मैटेलिक और पर्ल मिस्टी वाइट। ये स्कूटर फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन का और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल करती है ।
दमदार और रिलाएबल परफॉरमेंस

हौंडा की नई Activa e एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है । इस स्कूटर में 102 km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है । ऐसी अच्छी रेंज देने के लिए Activa e स्कूटर 1.5 kWh की दो लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल करती है। इस स्कूटर में दी गई बैटरी स्वप्पाब्ल है। हौंडा की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। Activa e मत्र 7.3 सेकंड में 0 से 60 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।
फ़ीचर | विवरण |
---|---|
रेंज | 102 km |
बैटरी | 1.5 kWh की दो लिथियम आयन बैटरियाँ |
बैटरी का प्रकार | स्वप्पाब्ल बैटरी |
टॉप स्पीड | 80 kmph |
एक्सीलरेशन | 0 से 60 kmph मात्र 7.3 सेकंड में |
क्या है कीमत ?
हौंडा Activa e इस वक्त भारत के अंदर TVS iQube, ओला S1 और बजाज Chetak जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटरो से मुकाबला करती है । हौंडा ने अभी इस स्कूटर को केवल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में बेचने का सोचा है। बाद में हौंडा अन्य बड़े शहरो में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लगा कर वह भी इस स्कूटर को उपलब्ध कराएगी। इस स्कूटर की कीमत मत्र ₹1,17,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,51,600 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है ।
वेरिएंट | एक्स-शोरूम कीमत (₹) | डाउनपेमेंट (₹) | EMI (₹) |
---|---|---|---|
Activa e STD | 1,17,000 | 23,400 | 1,965 |
Activa e RoadSync Duo | 1,51,600 | 30,320 | 2,547 |
यह भी देखिए: सबसे पहले जानिए नई Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान