TVS Raider 125 मोटरसाइकिल को खरीदना हुआ आसान, जानिए EMI प्लान

TVS रेडर 125 मोटरसाइकिल

TVS मोटर कंपनी एक जानी मानी भारतीय मल्टी नेशनल ऑटोमोटिव कंपनी है। इस कंपनी की शुरुवात 1978 में हुई थी। इस कंपनी का हेडक्वॉर्ट चेन्नई, तमिल नाडु में है। यह कंपनी भारत के अंदर इनोवेटिव और रिलाएबल टू व्हीलर मोटरसाइकिल बनाने के लिए जानी जाती है। इस कंपनी का ध्यान हमेशा से ही टेक्नोलॉजी और परफॉरमेंस पे रहा है। TVS की रेडर 125 मोटरसाइकिल इस वक्त भारतीय मार्किट में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। यह बाइक एक स्टाइलिश स्पोर्टी 125 cc की कम्यूटर मोटरसाइकिल है। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS रेडर 125
TVS रेडर 125

TVS रेडर 125 मोटरसाइकिल में आपको मस्कुलर और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को अन्य कम्यूटर मोटरसाइकिल से अलग बनता है। इस बाइक में आपको शार्प लाइन, स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक और स्पोर्टी टेल सेक्शन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को स्ट्रीट फाइटर जैसा ऍपेरेन्स देता है। इस बाइक को भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है, जैसे की विकेड ब्लैक, स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेज़िंग ब्लू, फ़ीरी येलो और फ़ोर्ज़ा ब्लू।

मॉडर्न फीचर

TVS रेडर 125 में आपको ऐसे कई आधुनिक फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में कम्फर्ट और कन्वेनैंस को बढ़ाते है। इस बाइक में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, RPM, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और गियर इंडिकेटर जैसी जानकारी को दिखता है। इस बाइक में आपको स्मार्टXonnect कनेक्टिविटी का विकल्प भी इसके टॉप वैरिएंट में देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको टर्न बाए टर्न नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट जैसे फीचर भी दिए गए है। इसके अलावा इस बाइक में आपको रिवर्स LCD डिस्प्ले भी दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS रेडर 125
TVS रेडर 125

TVS की रेडर 125 में आपको पावर BS6 कंप्लेंट इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक 124.8 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन है, जो की इस बाइक में 11.38 PS की पावर 7500 rpm पे और 11.2 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे देखने को मिल जाता है । इस बाइक में आपको 100 Kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 10 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। यह बाइक 67 kmpl की शानदार माइलेज के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन124.8 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
पावर11.38 PS @ 7500 rpm
टॉर्क11.2 Nm @ 6000 rpm
टॉप स्पीड100 kmph
फ्यूल टैंक10 लीटर
माइलेज67 kmpl

किफायती कीमत

TVS रेडर 125 भारतीय मार्किट के अंदर उन सभी ग्राहकों के लिए एक सोमपेल्लिंग विकल्प है, जो की अपने लिए एक स्टाइलिश, फीचर रिच और पेप्पी परफॉरमेंस वाली 125 cc की मोटरसाइकिल की तलाश में हो। इस बाइक में आपको अग्ग्रेसिव डिज़ाइन के साथ आरामदायक एर्गोनॉमिक भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक को TVS मोटर ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹97,071 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,07,365 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटमूल्यडाउनपेमेंट (25%)EMI (मासिक)
Raider 125 सिंगल सीट – डिस्क₹ 97,071₹ 24,267.75₹ 3,001.28
Raider 125 डिस्क₹ 98,715₹ 24,678.75₹ 3,045.71
Raider 125 सुपर स्क्वाड एडिशन₹ 1,01,940₹ 25,485₹ 3,146.88
Raider 125 स्मार्टXonnect₹ 1,07,365₹ 26,841.25₹ 3,315.89

यह भी देखिए: Bajaj Bruzer CNG जल्द ही होगी भारतीय मार्किट में लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment