केवल ₹55,799 रुपए की कीमत पर खरीदें 100Km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹55,799 की कीमत पर

भारत में आज इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है जिसका कारण है इनकी प्रीमियम क्वालिटी, हाई परफॉरमेंस व किफायती कीमत। अभी जो मार्किट में इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं उनमे आपको मिलती है पावरफुल मोटर व लम्बी रेंज वाली बैटरी जिसके साथ आप एक बढ़िया अनुभव ले सकते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Evolet Pony जो की एक किफायती कीमत वाला स्कूटर है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व जानते हैं क्या है इसका EMI प्लान।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Evolet Pony
Evolet Pony

Evolet Pony एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको बढ़िया बैटरी के साथ पावरफुल मोटर भी मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक 250W की BLDC हब मोटर जो निकालती है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। धीमी स्पीड वाला स्कूटर होने के कारण आप इस स्कूटर को बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के चला सकते हैं।

कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देती है एक पावरफुल 48 V/24Ah VRLA बैटरी पैक लेकिन आप इसके ऑप्शनल वैरिएंट में 48V/24 Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक भी खरीद सकते हैं। इन दोनों बैटरी को एक बार पूरा चार्ज करने पर मिलती है 90 किलोमीटर की बढ़िया रेंज लेकिन जो लिथियम-आयन बैटरी है उसका चार्जिंग टाइम काफी कम है जो इसको एक बढ़िया ऑप्शन बनाता है।

फीचर व टेक्नोलॉजी

Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फीचर भी काफी बढ़िया मिल जाते हैं जो इस स्कूटर को एक प्रीमियम लुक देते हैं। Pony में आपको मिलती है एक डिजिटल स्क्रीन जिसमे आपको स्कूटर की पूरी डिटेल जानकारी मिलती है। साथ ही इसमें मिलेंगे एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट जैसे और भी बोहोत से फीचर। अगर आपको एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

नए Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं कमाल के फीचर व हाई परफॉरमेंस। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है मात्र ₹55,799 रुपए एक्स-शोरूम से। ये एक किफायती कीमत है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। आप इसको EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹10,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹1,600 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 3 साल तक।

यह भी देखिए: मात्र ₹102 रुपए महीने खर्च पर चलेगा 196Km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a comment