Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hunter 350 मिलेगी इतनी कम कीमत पर

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 है ब्रांड की सबसे प्रीमियम व रोजाना इस्तेमाल करने वाली बाइक

रॉयल एनफील्ड भारत की सबसे प्रीमियम और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिल ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम और हाई-परफॉरमेंस मोटरसाइकिल मिल जाती हैं। इस ब्रांड की एक सबसे प्रीमियम बाइक है हंटर 350 जो की आपके रोजाना इस्तेमाल करने के लिए डिज़ाइन की गई है। इस बाइक में आधुनिक टेक के फीचर के साथ एक कमाल की परफॉरमेंस देखने को मिलती है जो आपको काफी बढ़िया राइडिंग एक्सपेरिएंस देगी। हंटर 350 अभी के समय में युवा की पहली पसंद है जिसे आप हर दिन अपने कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

मिलती है कमाल की परफॉरमेंस व बढ़िया माइलेज

Royal Enfield Hunter 350
Royal Enfield Hunter 350

प्रीमियम सेगमेंट की रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मोटरसाइकिल में आपको 349 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। ये बाइक J-प्लेटफार्म का इस्तेमाल करती है । हंटर 350 बाइक में आपको मिलती है 20.2 PS की पावर 6100 rpm पर और 27 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे देखने को मिल जाता है। Hunter 350 का कर्ब वजन 181 किलोग्राम का है।

ये मोटरसाइकिल मत्र 5.24 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार को पार कर जाती है। अगर बात करें इस बाइक की टॉप स्पीड की तो रॉयल एनफील्ड हंटर 114 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाती है। इस बाइक में आपको 36 किलोमीटर प्रतिलीटर तक की माइलेज मिल जाती है जो इसे काफी किफायती भी बनाती है।

इंजन349 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन
प्लेटफार्मJ प्लेटफार्म
पावर20.2 PS (6100 rpm पर)
पीक टार्क27 Nm (4000 rpm पर)
कर्ब वजन181 किलोग्राम
0 से 60 km/h तक की रफ़्तार5.24 सेकंड
टॉप स्पीड114km/h

जानिए कीमत व EMI प्लान

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मोटरसाइकिल में अच्छी सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल ABS देखने को मिल जाता है। नई Hunter 350 बाइक को रॉयल एनफील्ड ने भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल के बेस वैरिएंट की कीमत भारत में मत्र ₹1.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू है वहीं इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.75 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इतनी प्रीमियम और हाई-परफॉरमेंस मोटरसाइकिल के लिए।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Hunter 350 Retro₹1,49,900₹29,980₹3,226
Hunter 350 Metro₹1,69,656₹33,931₹3,616
Hunter 350 Metro Rebel₹1,74,655₹34,931₹3,738

यह भी देखिए: Windsor EV है पिछले तीन महीनों से सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार – इतनी कम कीमत देगी चौंका

Leave a Comment