MG Windsor इलेक्ट्रिक बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाडी, 331km रेंज के साथ मिलेगी कमाल की लक्ज़री
MG Windsor इलेक्ट्रिक एक प्रीमियम और स्पेसियस इलेक्ट्रिक गाडी है जिसमे आपको सभी आधुनिक फीचर के साथ काफी प्रीमियम व हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी वाले फीचर भी मिल जाते हैं। MG मोटर ने इस गाडी को एक किफायती कीमत पर लांच किया जिसके बाद ये गाडी लगातार पिछले तीन महीनों से सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन चुकी है। नई MG Windsor इलेक्ट्रिक की कीमत शुरू होती है मात्र ₹15.50 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत से जो जाती है ₹17.73 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत तक। अगर बात करें इसकी एक्स-शोरूम कीमत की तो ये गाडी शुरू होती है ₹13.50 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से।
कीमत (ऑन-रोड) | ₹15.50 लाख |
डाउन पेमेंट | ₹4,00,000 |
किस्त | ₹23,974 |
इंटरेस्ट | 9.0%* |
टेन्योर | 5 साल |
MG Windsor EV की परफॉरमेंस की बात करे तो इस कार में आपको 136PS की पावर और 200 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है जो की काफी बढ़िया है इस प्रकार की प्रीमियम गाडी के लिए। MG Windsor EV 332 किलोमीटर की रेंज एक बार चार्ज करने पे बड़े आराम से देदेती है। इस कार को आप मत्र 55 मिनट में DC फ़ास्ट चार्जिंग के मदद से चार्ज कर सकते है। MG मोटर ने अपनी इस कार को भारत के अंदर दो प्रकार के लांच किया है: बैटरी के साथ या बिना बैटरी के जहा बैटरी रेंटल मॉडल पे लेनी पड़ती है जो की Baas मॉडल है।
BAAS मॉडल के बाद Windsor आपको मिलेगी केवल ₹9.99 लाख की कीमत पर
बैटरी के साथ इस कार की कीमत मत्र ₹13.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹15.50 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। वही बिना बैटरी के जहा रेंट पे बैटरी लेनी होगी वह इस गाडी की कीमत मत्र ₹9.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹11.99 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
MG मोटर के इस नए लाये गए रेंटल प्लान BAAS की ज्यादा डिटेल में जाएँ तो इसके चलते ग्राहक केवल गाडी की कीमत देके गाडी को खरीद सकते है, उन्हें बैटरी की कीमत देने की जरुरत नहीं पड़ेगी।बैटरी की पूरी जिमेवारी MG मोटर की होने वाली है व आपको बैटरी का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें ₹3.5 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से कम से कम 1500 km का रेंट देना होगा हर महीने। इसके बाद ही वो इस कार का इस्तेमाल कर पाएंगे। ऐसा करने से ग्राहकों को ये फयदा है की ग्राहकों को बैटरी रिप्लेसमेंट की फ़िक्र नहीं करनी होगी। ये एक काफी बढ़िया प्लान है जो इस गाडी को और भी ज्यादा किफायती कीमत का व्हीकल बना देता है।
मिलते हैं काफी बढ़िया व आधुनिक फीचर
MG Windsor EV एक आधुनिक और प्रीमियम सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार है। इस गाडी में आपको बोल्ड और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।Windsor EV फंक्शनलिटी और एलेगन्स के कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक गाडी में आपको स्लीक बॉडी और फ्लश फिटिंग डोर देखने को मिल जाते है।
MG कंपनी ने आकर्षक डिज़ाइन देने के साथ साथ इस कार में पैसेंजर के कम्फर्ट का ध्यान रखते हुए स्पेसियस और आरामदायक केबिन दिया है। ये कार 6 एयर बैग, 360 डिग्री कैमरा और ESC जैसे सेफ्टी फीचर के साथ आती है। ये एक काफी प्रीमियम व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक कार है जो आपके रोजाना के इस्तेमाल में किफायती होने के साथ साथ काफी एडवांस भी होने वाली है। इस गाडी का ड्राइविंग अनुभव आपको काफी पसंद आने वाला है।
यह भी देखिए: 400Km रेंज के साथ आएगी Maruti Suzuki WagonR EV? कब तक होगी लांच