मारुती सुजुकी पिछले कुछ सालों से कर रही है WagonR स्टाइल इलेक्ट्रिक हैचबैक पर काम
मारुती सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास आज सभी सेगमेंट की गाड़ियां मौजूद हैं। हाल ही में मारुती सुजुकी ने अपनी नई इ विटारा को लांच किया जिसमे कमाल की परफॉरमेंस और लम्बी रेंज देखने को मिलती है। ये ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। लेकिन कंपनी पिछले कुछ सालों से अपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक पर भी काम कर रही है जिसका डिज़ाइन पूरी तरह से नई WagonR जैसा है। इस गाडी को कुछ एक्सपर्ट मारुती की इलेक्ट्रिक WagonR भी बता रहे हैं लेकिन कंपनी ने इसको लेकर अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है।
इस नई मारुती सुजुकी WagonR इलेक्ट्रिक को कंपनी काफी लम्बे समय से रोड टेस्ट कर रही है लेकिन अभी तक इसको लांच की कोई भी जानकारी मारुती सुजुकी द्वारा नहीं दी गई है। कुछ सूत्र बताते हैं की कंपनी इस गाडी को बोहोत जल्द भारतीय मार्किट में लांच करेगी लेकिन अभी तक कंपनी ने WagonR इलेक्ट्रिक नाम से कोई प्रोटोटाइप या कांसेप्ट ऑटो एक्सपो में भी रिवील नहीं किया है। इस गाडी को केवल देश के कुछ हिस्सों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जो की इसे बिलकुल WagonR जैसा ही दिखता है। कंपनी इस गाडी को बिना कुछ कवर किए टेस्टिंग करवा रही है।
मारुती सुजुकी की नई इलेक्ट्रिक हैचबैक को पहली बार 2018 में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था व अब इसे कुछ अलग डिज़ाइन के साथ दोबारा देखा गया है। ये नई इलेक्ट्रिक हैचबैक गुरुग्राम, हरयाणा के नज़दीक काफी बार देखि गई है व कंपनी के मानेसर प्लान के पास इस गाडी को सबसे ज्यादा स्पॉट किया गया है। कंपनी ने इस गाडी को पूरी तरह से WagonR का डिज़ाइन दिया है लेकिन ब्रांड इसकी कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं दे रही है।
डिज़ाइन की बात करें तो ये पूरी तरह से WagonR पर बानी है लेकिन अगर फ्रंट का डिज़ाइन देखा जाये तो इस गाडी को पूरी तरह से अलग लाइट व बम्पर दिए गए हैं। इस हैचबैक में आपको कोई भी रेडिएटर ग्रिल नहीं मिलती जिस से ये कन्फर्म होता है की ये एक इलेक्ट्रिक व्हीकल है।
अभी लम्बे समय से इस गाडी को टेस्टिंग के दौरान नहीं देखा गया है, वहीं मारुती सुजुकी अपनी नई इ विटारा इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV को लांच करने की पूरी तयारी में है। मारुती सुजुकी अपनी नई इ विटारा को इस साल के भारत मोबिलिटी एक्सपो में पूरी तरह से रिवील करने वाला है और उम्मीद है की कंपनी इसकी कीमत के बारे में भी जानकारी देगी।
यह भी देखिए: नई Maruti Fronx फेसलिफ्ट में मिलेगा स्ट्रांग Hybrid – क्या देगी 35km/l माइलेज?