अब केवल ₹1.5 लाख रुपए देकर घर लाएं Honda की पावरफुल SUV – Creta और Seltos को देगी टक्कर

मत्र ₹23,906 रुपए की EMI पे घर लाए, हौंडा Elevate SUV

भारतीय कार मार्किट में इस वक्त SUVs की डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ रही है । ग्राहक अपने लिए गाड़ियों में SUVs का चयन कर रहे है । SUVs प्रक्टिकलिटी और बोल्ड स्टाइल का अच्छा मेल साथ लाती है। भारत में इस वक्त हौंडा कंपनी की Elevate बहुत चर्चा में है। ये एक मिड साइज SUV है जो हौंडा नमक जापानीज कार मैन्युफैक्चरर ने अर्बन ड्राइविंग के लिए बनाई है। चलिए जानते है की क्यों है ये SUV भारत में इतनी इतनी खास ?

  • हौंडा Elevate में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।
  • ये कार 15.31 kmpl से लेके 16.92 kmpl तक की माइलेज वैरिएंट अनुसार देदेती है।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

honda elevate left front three quarter4
हौंडा Elevate

हौंडा की नई Elevate में बोल्ड एयर डायनामिक फिलोसोफी देखने को मिल जाती है। ये कार कंटेम्पररी डिज़ाइन के साथ आती है । इस कार में ऊँचा स्टान्स देखने को मिल जाता है । हौंडा Elevate हॉरिजॉन्टल बोनट के साथ आती है जो इस SUV को कमांडिंग रोड प्रजेंस देने में मदद करती है। इस कार में बड़ी रेक्टेंगुलर फ्रंट ग्रिल भी दी गई है। Elevate स्लीक LED हेडलाइट क्लस्टर और LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) का इस्तेमाल करती है।

हौंडा Elevate में 4312 mm की लम्बाई और 1650 mm की ऊंचाई देखने को मिल जाती है। इस कार में स्पेसियस केबिन दिया गया है जहा अच्छा हेडरूम और लेगरूम देखने को मिल जाता है। भारत के अंदर हौंडा Elevate चार मुख्य वैरिएंट में लांच करि गई है : SV, V, VX और ZX है। इस कार में आकर्ष LED टेल लाइट दी गई है। हौंडा Elevate 8 इंच की टच स्क्रीन के साथ आती है जो इस कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करती है। हौंडा ने अपनी इस SUV में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट दिया है।

पावरफुल परफॉरमेंस और अच्छी माइलेज

हौंडा Elevate एक पावरफुल SUV है। इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो अच्छी रिलाएबल परफॉरमेंस देता है। ये इंजन 121 PS की पावर 6600 rpm पे और 145 Nm का पीक टार्क 4300 rpm पे पैदा करता है। इस कार में 6 स्पीड का मैन्युअल और 7 स्पीड का CVT गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिल जाता है। हौंडा Elevate मैन्युअल वैरिएंट में 15.31 kmpl की माइलेज और CVT वैरिएंट में 16.92 kmpl की अच्छी माइलेज देदेती है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार1.5 लीटर पेट्रोल इंजन
पावर121 PS (6600 rpm पर)
पीक टार्क145 Nm (4300 rpm पर)
गियरबॉक्स विकल्प6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड CVT
माइलेज (मैन्युअल वैरिएंट)15.31 kmpl
माइलेज (CVT वैरिएंट)16.92 kmpl

क्या है कीमत ?

हौंडा की नई Elevate में छे एयर बैग, ESC, लेन वाच कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाते है। हौंडा कंपनी की गाड़ियों को भारत के अंदर आकर्षक और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच होने की वजा से बहुत पसंद किया जाता है । इस कंपनी ने अपनी नई Elevate को भी आकर्षक और किफायती कीमत पे लांच किया है। Elevate के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹11.69 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹16.73 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Elevate SV 11,69,0001,50,00023,906
Elevate SV Reinforced11,91,0001,55,00024,407
Elevate V12,42,0001,80,00026,439
Elevate V Reinforced12,71,0001,85,00026,939
Elevate V Apex Edition12,86,0001,90,00027,317
Elevate V CVT13,52,0002,05,00029,077
Elevate VX13,81,0002,30,00031,129
Elevate V CVT Apex Edition13,86,0002,35,00031,509
Elevate V CVT Reinforced13,91,0002,40,00031,811
Elevate VX Reinforced14,10,0002,50,00032,665
Elevate VX Apex Edition14,25,0002,55,00032,983
Elevate VX CVT14,91,0002,70,00034,695
Elevate ZX15,21,0002,90,00036,807
Elevate VX CVT Apex Edition15,25,0002,95,00037,062
Elevate VX CVT Reinforced15,30,0003,00,00037,266
Elevate ZX Reinforced15,41,0003,10,00037,829
Elevate ZX Black Edition15,51,0003,15,00038,109
Elevate ZX CVT16,31,0003,30,00039,724
Elevate ZX CVT Dual Tone16,59,0003,35,00039,991
Elevate ZX CVT Reinforced16,63,0003,40,00040,195
Elevate ZX CVT Reinforced Dual Tone16,71,0003,45,00040,417
Elevate ZX Black Edition CVT16,73,0003,50,00040,678

यह भी देखिए: इतनी कम कीमत पर मिलेगी आधुनिक फीचर और बढ़िया पावर वाली Tata कार

Leave a Comment