मात्र ₹3,000 की EMI पर खरीदें Hero की पावरफुल Xtreme 125R मोटरसाइकिल – जानिए पूरा प्लान

Hero Xtreme 125R

हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी रिलाएबल और फ्यूल एफ्फिसिएंट कम्यूटर मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। हीरो की Xtreme 125R इस वक्त भारत के अंदर 125 cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में धूम मचा रही है।

इस बाइक को भारतीय ग्राहकों दवारा इसके स्पोर्टी डिज़ाइन और एक्ससिटिंग फीचर के लिए पसंद किया जा रहा है। यह बाइक को यंग और अर्बन ग्राहकों के लिए बनाया गया है, जो की अपने लिए एक फन और प्रैक्टिकल डेली राइड वाली मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

 Xtreme 125R
Xtreme 125R

Hero की नई Xtreme 125R में आपको शार्प और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को अन्य कम्यूटर मोटरसाइकिल से इस सेगमेंट में अलग बनता है। इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जो की स्कूलपतेड़ एक्सटेंशन के साथ आता है, साथ ही इस बाइक को पावरफुल स्टान्स देता है। इस बाइक में आपको शार्प प्रोजेक्टर हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक में LED DRL के साथ आती है और इस बाइक को मॉडर्न टच देती है। इस बाइक में आपको स्पोर्टी अपील देखने को मिल जाती है, जो की इसको इसके स्प्लिट सीट सेटअप से मिलती है।

इस बाइक में आपको एयरोडायनामिक श्रॉड्स और स्प्लिट ग्रैब रेल भी देखने को मिल जाते है। यह बाइक भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है। कोबाल्ट ब्लू, फ़िरेसट्रोम रेड और स्टैलियन ब्लैक। इस बाइक में आपको लुक के अलावा कई सारे मॉडर्न फीचर लोडेड देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में कम्फर्ट और सेफ्टी को बढ़ाते है। इस बाइक में आपको सेगमेंट का पहला फुल LED सेटअप देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, ट्रिप, फ्यूल गेज, जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

 Xtreme 125R
Xtreme 125R

हीरो की नई Xtreme 125R में आपको 124.7 cc का BS6 इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 11.4 bhp की पावर 8250 rpm पे और 10.5 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 110 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको पांच स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है, जो की स्मूथ गियर चेंज के साथ आता है। इस बाइक में आपको 66 Kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है। यह बाइक 10 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन124.7 cc, BS6
पावर11.4 bhp @ 8250 rpm
टॉर्क10.5 Nm @ 6000 rpm
टॉप स्पीड110 kmph
गियरबॉक्सपांच स्पीड, स्मूथ गियर चेंज
माइलेज66 kmpl
फ्यूल टैंक10 लीटर

किफायती कीमत

हीरो की नई Xtreme 125R भारत के अंदर आपको दो वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : Xtreme 125R CBS के साथ और Xtreme 125R ABS के साथ। इस बाइक को भारत के अंदर हीरो मोटोकॉर्प ने बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। यह बाइक भारत के अंदर मत्र ₹95,000 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे से देखने को मिल जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹99,500 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस बाइक के लिए हीरो नई भारत के अंदर कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस बाइक को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (रुपये)डाउनपेमेंट (रुपये)EMI (रुपये) (4 साल के लिए @ 9% ब्याज दर पर)
Xtreme 125R IBS₹95,000₹20,000₹2,642
Xtreme 125R ABS₹99,500₹20,000₹3,011

यह भी देखिए: नई Maruti Suzuki Swift होगी इस दिन लांच, आगई पूरी डिटेल व कीमत

Leave a Comment