Tata Nexon EV के सबसे सस्ते वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

Tata Nexon EV है देश की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV

आज टाटा मोटर देश की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड बन चुकी है। टाटा के पास सभी सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार हैं जिनमे आपको प्रीमियम फीचर के साथ हाई-परफॉरमेंस मोटर भी मिलती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक गाडी की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है टाटा Nexon EV। ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाडी है जिसमे आपको लम्बी रेंज के साथ लक्ज़री भी मिलती है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक SUV की पूरी डिटेल।

परफॉरमेंस व टेक्नोलॉजी

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

Tata Nexon EV सबसे प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक SUV है जिसमे आपको मिलती है एक पावरफुल मोटर व दो बैटरी के विकल्प। इस इलेक्ट्रिक SUV के बेस मॉडल में आपको मिलती है एक पावरफुल 30kWh की बैटरी पैक जो निकालती है 127bhp की पावर व 215NM का टार्क। वही इसके टॉप मॉडल में आपको मिलेगी 40.5kWh का बैटरी पैक जो देता है 143bhp की पावर व 215NM का टार्क। अगर बात करें इसकी रेंज की टॉप Nexon EV के बेस मॉडल में आपको मिलेगी 325 किलोमीटर व टॉप मॉडल में 465 किलोमीटर की लम्बी रेंज। ये एक प्रीमियम गाडी है जो अपनी तगड़ी परफॉरमेंस व अक्सेलरेशन से एक बढ़िया अनुभव दे सकती है।

मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर

Tata Nexon EV में आपको लम्बी रेंज व तगड़ी पावर के साथ फीचर भी प्रीमियम मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको मिलती है एक 12.3-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट स्क्रीन पर ही ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो दोनों मिल जाते हैं। Tata Nexon EV में आपको 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ बोहोत से सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं जैसे की 360 कैमरा, 6 एयर बैग, पार्किंग सेंसर, ABS ब्रेक EBD के साथ, हिल होल्ड व और भी बोहोत से फीचर।

Nexon EV एक लक्ज़री गाडी है जो देश की आज पहली पसंद बानी हुई है। इस गाडी में आपको इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, हरमन स्पीकर, स्टीयरिंग कण्ट्रोल, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, एम्बिएंट लाइट, एलाय व्हील व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर मिलते हैं। ये एक एडवांस व हाई-टेक गाडी है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है।

कीमत व EMI प्लान

Tata Nexon EV एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है जो आपको एक शानदार ड्राइविंग एक्सपेरिएंस देती है। इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको मिलेंगे बोहोत से वैरिएंट। इसके बेस मॉडल की कीमत है ₹16.47 लाख रुपए ऑन-रोड व टॉप मॉडल की कीमत जाती है ₹22.20 लाख रुपए तक। आप इस इलेक्ट्रिक गाडी को ₹3,42,748 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको ₹27,708 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 5 साल तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक गाडी के लिए।

यह भी देखिए: Maruti Suzuki जल्द लांच करेगा 3 बिलकुल नई गाड़ियां, जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a comment