अब किफायती कीमत पर मिलेगा सबसे एडवांस River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर – अब केवल ₹3,750 की EMI पर

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर

River जो की भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में नया नाम है यह अपनी अनोखे और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए काफी मशहूर है। कंपनी का मुख्य फोकस यह है की वो ऐसे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाये जो देखने में अच्छे हो और टेक्नोलॉजी में भी काफी एडवांस्ड हो ताकि यह आज के मॉडर्न ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरी तरह से पूरा कर सके। उनका फ्लैगशिप मॉडल Indie अपने अलग डिज़ाइन और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस करने के लिए जाना जाता है। तो चलिए इस लेख की मदद से जानते है इस स्कूटर में क्या क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।

  • पावरफुल मोटर के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस।
  • फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

River Indie
River Indie

River Indie का डिज़ाइन बहुत ही अलग और अनोखा देखने को मिलता है जो देखते ही लोगों का ध्यान अपने तरफ खींच लेता है। इस स्कूटर में फंक्शनलिटी का भी ध्यान रखा गया है। इसका शेप बोक्सी देखने को मिलता है और डिज़ाइन रुग्गड़ और स्टाइलिश दिया गया है। यह स्कूटर वाइब्रेंट कलर में उपलब्ध है जैसे मानसून ब्लू, समर रेड और स्प्रिंग येलो। यह कलर हर किसी की व्यक्तित्व को दिखाते हैं और एक मॉडर्न लुक देते हैं।

River Indie में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जो राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी आसान और मॉडर्न बना देते हैं। इस स्कूटर का सबसे ख़ास फीचर है इसका फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो की महत्वपूर्ण चीज़ें दिखने में मदद करता है जैसे बैटरी की सिचुएशन, स्पीड और ट्रिप के डिटेल की जानकारी । इसके साथ ही यह यूजर-फ्रेंडली सिस्टम राइडर को उनकी राइड के दौरान हमेशा अपडेटेड रखता है और उनका ध्यान बना रहता है।

90 kmph की टॉप स्पीड के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

River Indie
River Indie

अब बात अगर इस स्कूटर के परफॉरमेंस की करे तो River Indie को 0 से 80% तक चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है। एक फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 161 km तक चल सकती है। इस स्कूटर में 4 kWh की बैटरी कैपेसिटी मिलती है और मोटर की पावर 6.7 kW है जो स्कूटर को अच्छी स्पीड और परफॉरमेंस देती है। बात अब अगर स्कूटर के टॉप स्पीड की करे तो इसकी टॉप स्पीड 90 kmph मिलती है जो सिटी और हाईवे दोनों जगह आरामदायक राइड देने में मदद करती है।

यह भी देखिए: केवल ₹1.58 लाख देकर घर लाएं Hyundai Venue गाडी – अब सबसे सस्ते मॉडल में मिलेगी सनरूफ

विशेषताविवरण
रेंज161 km
बैटरी क्षमता4 kWh
मोटर पावर6.7 kW
टॉप स्पीड90 kmph

जानिये कितनी है कीमत

अब बात अगर कीमत की करे तो River Indie की कीमत इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में काफी रिज़नेबल है। बात अगर स्कूटर के शुरूआती कीमत की करे तो इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.43 लाख है जो उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो स्टाइलिश और फंक्शनल इलेक्ट्रिक व्हीकल चाहते हैं। इस स्कूटर में कई एडवांस फीचर और अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिलती है जो इस स्कूटर को इन्वेस्ट करने के लिए काफी वैल्यू देते है।

डाउनपेमेंटEMI
₹30,000₹3,750
₹35,000₹3,600
₹40,000₹3,450

यह भी देखिए: जानिए नई महिंद्रा Scorpio N का सभी वैरिएंट की कीमत और पूरा EMI प्लान

Leave a Comment