केवल ₹1.58 लाख देकर घर लाएं Hyundai Venue गाडी – अब सबसे सस्ते मॉडल में मिलेगी सनरूफ

हुंडई की Venue

हुंडई मोटर जो की एक साउथ कोरियन कंपनी है। हुंडई अपने स्टाइलिश डिज़ाइन , एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और बढ़िया कीमत के लिए जानी जाती है। यह कंपनी हमेशा से भारतीय लोगों की बदलती ज़रूरतों को समझकर उनके लिए गाड़ियां बनाती है। हुंडई की Venue एक कॉम्पैक्ट SUV है जो की काफी मशहूर है। यह गाडी अपने स्टाइलिश लुक, प्रक्टिकलिटी और कई नए फीचर के साथ ग्राहकों को अपने तरफ खींचती है। तो चलिए जानते है की इस SUV में क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।

  • इस गाड़ी में LED हेडलैंप के साथ मिलती है मॉडर्न डिज़ाइन।
  • मिलेगी केवल ₹7.94 लाख (एक्स-शोरूम) के शुरूआती कीमत के साथ।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

हुंडई Venue
हुंडई Venue

हुंडई Venue का डिज़ाइन सिंपल और स्टाइलिश देखने को मिलता है जो आज के मॉडर्न शहरी लाइफस्टाइल को दिखाता है। इसकी आगे की तरफ बोल्ड और स्पोर्टी लुक दिया गया है जिसमे कैस्केडिंग ग्रिल्ल और LED डेटाइम रनिंग लाइट दी गयी हैं जो देखने में काफी अच्छी लगती हैं। इसके बॉडी लाइन को अच्छे से डिज़ाइन किया गया है और साइज कॉम्पैक्ट देखने को मिलता है जिससे यह आसानी से सहर के बिजी रास्तो पर चलायी जा सकती है।

हुंडई ने Venue में कई अचे फीचर दिए हैं जिससे ड्राइविंग का एक्सपीरियंस और ज़्यादा बेहतर हो जाता है और आपको और भी सुविधा मिलती है। इस कार में एक 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है। इससे आप अपने स्मार्टफोन को आसानी से कार के सिस्टम से कनेक्ट कर सकते हैं जिससे नेविगेशन और म्यूजिक का एक्सपीरियंस और भी मजेदार हो जाता है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

हुंडई Venue
हुंडई Venue

बात अब अगर परफॉरमेंस की करे तो हुंडई Venue में 3 इंजन विकल्प दिए गए हैं। पहला विकल्प है 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 83 PS की पावर और 114 Nm का टार्क देता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। दूसरा विकल्प है 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 120 PS की पावर और 172 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। और साथ ही यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल या 7-स्पीड DCT के साथ उपलब्ध है। अब बात अगर तीसरा विकल्प की करे तो यह 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो की 116 PS पावर और 250 Nm टार्क जेनेरेट करता है। और यह इंजन सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

इंजन पावरटार्कट्रांसमिशन
1.2-लीटर पेट्रोल इंजन83 PS114 Nm5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन120 PS172 Nm6-स्पीड मैन्युअल / 7-स्पीड DCT
1.5-लीटर डीजल इंजन116 PS250 Nm6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन

जानिए कितनी है कीमत

अब बात अगर इस कार के कीमत की बात करे तो हुंडई Venue अपने सेगमेंट में अच्छे कीमत पे मिलती है इसलिए यह काफी लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है। अब बात करते है इस कार के शुरूआती कीमत की तो इसकी शुरूआती कीमत ₹ 7.94 लाख दी गयी है जो की ₹ 13.53 लाख तक जाती है। इस SUV का स्टाइलिश डिज़ाइन, प्रैक्टिकल फीचर और रिलाएबल परफॉरमेंस का कॉम्बिनेशन पैसे के हिसाब से काफी अच्छा वैल्यू देता है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत डाउनपेमेंट (20%)EMI
Venue E ₹7,94,000₹1,58,800₹16,922
Venue E Plus₹8,23,000₹1,64,600₹17,311
Venue S₹9,11,000₹1,82,200₹18,882
Venue S Plus₹9,36,000₹1,87,200₹19,149
Venue S Opt₹9,89,000₹1,97,800₹19,819
Venue S Opt Plus₹10,00,000₹2,00,000₹19,924
Venue Executive Turbo₹10,00,000₹2,00,000₹19,924
Venue S Opt Knight₹10,12,000₹2,02,400₹19,994
Venue S Opt Plus Adventure₹10,15,000₹2,03,000₹20,045
Venue S Plus Diesel₹10,71,000₹2,14,200₹20,604
Venue S Opt Turbo₹10,75,000₹2,15,000₹20,643
Venue SX₹11,05,000₹2,21,000₹21,070
Venue SX DT₹11,20,000₹2,24,000₹21,209
Venue SX Adventure₹11,21,000₹2,24,200₹21,221
Venue SX Adventure DT₹11,36,000₹2,27,200₹21,398
Venue SX Knight₹11,38,000₹2,27,600₹21,419
Venue SX Knight DT₹11,53,000₹2,30,600₹21,557
Venue S Opt Turbo DCT₹11,86,000₹2,37,200₹21,808
Venue SX Diesel₹12,37,000₹2,47,400₹22,178
Venue SX Opt Turbo₹12,44,000₹2,48,800₹22,227
Venue SX DT Diesel₹12,52,000₹2,50,400₹22,299
Venue SX Opt Turbo DT₹12,59,000₹2,51,800₹22,369
Venue SX Opt Knight Turbo₹12,65,000₹2,53,000₹22,419
Venue SX Opt Knight Turbo DT₹12,80,000₹2,56,000₹22,554
Venue SX Opt Turbo DCT₹13,23,000₹2,64,600₹22,819
Venue SX Opt Diesel₹13,29,000₹2,65,800₹22,858
Venue SX Opt Knight Turbo DCT₹13,33,000₹2,66,600₹22,895
Venue SX Opt Turbo Adventure DCT₹13,38,000₹2,67,600₹22,931
Venue SX Opt Turbo DCT DT₹13,38,000₹2,67,600₹22,931
Venue SX Opt DT Diesel₹13,44,000₹2,68,800₹22,970
Venue SX Opt Knight Turbo DCT DT₹13,48,000₹2,69,600₹23,004
Venue SX Opt Turbo Adventure DCT DT₹13,53,000₹2,70,600₹23,036

यह भी देखिए: मात्र ₹6 लाख की कीमत पर लांच हो सकती है 40kmpl माइलेज वाली Maruti Swift हाइब्रिड गाडी

Leave a Comment