55km/l की बढ़िया माइलेज के साथ मिलेगी Hero की नई स्प्लेंडर बाइक – जानिए कीमत और EMI प्लान

हीरो की सुपर Splendor में मिलेंगे बेहतरीन फीचर

हीरो MotoCorp जो भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर है जो अपनी रिलाएबल और अफोर्डेबल मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। हीरो कंपनी ने हमेशा से भारतीय ग्राहकों की अलग-अलग ज़रूरतों को समझकर मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाती है। ये व्हीकल हर बजट और परेफरेंस के लिए सूटेबल हैं। Super Splendor जो की एक मशहूर कम्यूटर मोटरसाइकिल है यह बाइक प्रक्टिकलिटी, रिलायबिलिटी और अफ्फोर्डेबिलिटी का बढ़िया कॉम्बिनेशन ऑफर करती है।

  • मिलेगा मॉडर्न डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर जो सफर के एक्सपीरियंस को बढ़ाएंगे ।
  • मिल सकती है केवल ₹80,848 (एक्स-शोरूम) रुपए की शुरुवाती कीमत पर।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

हीरो Super Splendor
हीरो Super Splendor

हीरो Super Splendor की डिज़ाइन फंक्शनलिटी और स्टाइल का अच्छा कॉम्बिनेशन ऑफर करती है इसलिए ये रोज़ाना इस्तेमाल के लिए लोगों की पसंद बन गयी है। इस बाइक में मजबूत और मस्कुलर लुक देखने को मिलता है जो रोड पर अच्छा दिखाई देता है। इसका डिज़ाइन सिंपल और क्लीन है जो कई ग्राहकों को आकर्षित करता है। बाइक के बॉडी कलर भी कई विकल्प में मिलते है जैसे हैवी ग्रे, नेक्सस ब्लू और कैंडी ब्लेज़िंग रेड।

हीरो Super Splendor सिर्फ अच्छी लुक के साथ ही नहीं बल्कि कई ऐसे फीचर के साथ आती है जो राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी अच्छा बनाते हैं। इस बाइक में एक एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है जिसमे डिजिटल ओडोमीटर और ट्रिपमीटर भी शामिल हैं जो राइडर को दूरी और स्पीड को ट्रैक करने में मदद करते हैं।ये सारे फीचर मिल के हीरो की इस Super Splendor को लोगो के लिए एक अच्छा और आकर्षित विकल्प बनाते है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

हीरो Super Splendor
हीरो Super Splendor

अब बात अगर इसके पफोर्मन्स की करे तो हीरो Super Splendor एक 124.7cc के एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन से चलती है। ये इंजन 7500rpm पर 10.7PS की पावर और 6000rpm पर 10.6Nm का टार्क देता है। इससे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसका इंजन इतना पावरफुल है की ये 125cc बाइक के लिए काफी अच्छी परफॉरमेंस देती है। Super Splendor सिटी ट्रैफिक में बिना किसी दिक्कत के बिलकुल आसानी से चलती है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता124.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन
पावर 10.7PS @ 7500rpm
टार्क 10.6Nm @ 6000rpm
ट्रांसमिशन5-स्पीड गियरबॉक्स

जाने कितनी है कीमत

हीरो Super Splendor की कीमत इस तरह से रखी गयी है की वो हर तरह के ग्राहकों को सूट करे और उन्हें अच्छी वैल्यू दे। इस बाइक की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत ₹80,848 है ड्रम वैरिएंट के लिए और अगर आप डिस्क वैरिएंट चाहते हैं तो उसकी कीमत ₹84,748 तक देखने को मिलती है। ये कीमत काफी अफोर्डेबल है जो काफी खरीदारों के लिए एक अच्छा और बजट-फ्रेंडली विकल्प है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत डाउनपेमेंट (20%) EMI
Super Splendor New Drum80,84816,1701,376
Super Splendor New Disc84,74816,9501,442

Leave a Comment