अब केवल ₹13,647 रुपए की आसान EMI पर मिलेगी हौंडा की बिलकुल नई Amaze कॉम्पैक्ट सेडान गाडी

हौंडा की Amaze

हौंडा जो की एक ग्लोबल ऑटोमोटिव कंपनी है भारत के कार मार्किट में एक बड़ा नाम है। ये कंपनी अपनी रिलाएबल और फ्यूल-एफ्फिसिएंट कार के लिए मशहूर है। हौंडा हमेशा से भारत के लोगों की ज़रूरतों को समझकर उनके लिए बढ़िया विकल्प देती आयी है। Amaze जो की एक कॉम्पैक्ट सेडान है जो अपने प्रैक्टिकल डिज़ाइन, स्टाइलिश लुक और अफोर्डेबल कीमत के साथ लोगों के बीच काफी मशहूर हो गयी है। तो चलिए जानते है इस गाड़ी मे और क्या-क्या ख़ास देखने को मिलता है।

  • पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी बेहतरीन परफॉरमेंस।
  • मिलेगी केवल ₹8 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुवाती कीमत पर।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

हौंडा Amaze
हौंडा Amaze

डिज़ाइन की बात अगर करे तो हौंडा Amaze का डिज़ाइन काफी मॉडर्न और स्टाइलिश देखने को मिलता है जो हर तरह के ग्रहको को अपनी तरफ आकर्षित करता है। इसकी फ्रंट साइड का डिज़ाइन थोड़ा एग्रेसिव देखने को मिलता है जिसमे क्रोम जैसे ग्रिल्ल और लम्बी शार्प हेडलाइट देखने को मिलती है जो इस गाडी के लुक को और भी मॉडर्न बनाती हैं। ये सारे फीचर Amaze को कॉंफिडेंट और तैयार दिखाते हैं।

अब बात अगर इसमें मिलने वाले फीचर की बात अगर करे तो हौंडा Amaze में कई अच्छे फीचर दिए गए हैं जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं। एक ख़ास फीचर है इसका एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम जो एक टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। इस सिस्टम में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट मिलता है जो पैसेंजर को सफर के दौरान कनेक्टेड रहने में मदद देती है। इसके अलावा Amaze में एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है जिससे ड्राइवर अपने ऑडियो और फ़ोन फंक्शन को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।

मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

हौंडा Amaze
हौंडा Amaze

अब बात करते है इस गाडी के परफॉरमेंस की तो इस कार की परफॉरमेंस काफी दमदार देखने को मिलती है। नई-जेन हौंडा Amaze में 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 90 PS की पावर और 110 Nm टार्क उत्पन्न करता है। सीके साथ ही इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या CVT के साथ लगाया गया है। ये वही इंजन और गियरबॉक्स है जो पहले जेनेरशन के Amaze में भी इस्तेमाल किये गए थे।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
पावर 90 PS
टार्क 110 Nm
ट्रांसमिशन 5-स्पीड मैन्युअल या CVT

जानिए क्या है EMI प्लान

हौंडा Amaze की कीमत काफी कॉम्पिटिटिव दी गयी है जो इसे कॉम्पैक्ट सेडान मार्किट में एक अच्छा विकल्प बनाती है। अब बात अगर कीमत की करे तो इसके बेस मॉडल की कीमत ₹ 8 लाख से शुरू होती है और टॉप-एन्ड वैरिएंट की कीमत ₹10.90 लाख तक जाती है जो फीचर और ट्रिम लेवल पर निर्भर करती है। ये कीमत की रेंज अलग-अलग ग्राहकों के लिए है जिसमे हर तरह के बजट और परेफरेंस के हिसाब से विकल्प मिलते हैं।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%) EMI
Amaze V 8,00,0001,60,00013,647
Amaze VX9,10,0001,82,00015,515
Amaze V CVT9,20,0001,84,00015,685
Amaze ZX9,70,0001,94,00016,553
Amaze VX CVT10,00,0002,00,00017,060
Amaze ZX CVT 10,90,0002,18,00018,579

Leave a Comment