इस दिवाली इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर मिलेगा सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर, खरीदने का सबसे बढ़िया मौका

इस दिवाली सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर मिल रहे हैं बढ़िया डिस्काउंट ऑफर

अभी के समय में भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है जिसका कारण है इनकी किफायती कीमत, किफायती राइडिंग कॉस्ट और आधुनिक होना। अभी के समय के इलेक्ट्रिक स्कूटर न केवल हाई-स्पीड के साथ आते हैं बल्कि इनमे आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर। अभी देश में ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर सबसे ज्यादा बिकते हैं लेकिन दूसरी ब्रांड जैसे की बजाज, TVS और Ather की इस दौड़ में अब ज्यादा पीछे नहीं हैं। अब इस त्यौहार के मोके पर सभी ब्रांड अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर नए नए ऑफर निकले हुए हैं जिसके बाद इनके स्कूटरों को खरीदना काफी आसान हो चूका है। आइये जानते हैं सभी कंपनी के फेस्टिवल ऑफर की डिटेल।

ओला इलेक्ट्रिक दे रही है ₹25,000 रुपए तक की छूट

ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास सभी सेगमेंट के स्कूटर मिल जाते हैं। ओला अपने e-स्कूटरों में हाई-स्पीड के साथ आधुनिक फीचर भी देती है व इनके स्कूटरों को आप 91 किलोमीटर की रेंज से 196 किलोमीटर तक के सेगमेंट में खरीद सकते हैं। ओला ने अपनी बॉस सेल निकाली जो 10 से 12 अक्टूबर तक चलेगी।

इस सेल में आपको ओला के स्कूटर पर ₹25,000 रुपए तक की छूट मिलेगी जिसमे आपको ₹5,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर, व कुछ एडिशनल ऑफर जो की ₹25,000 रुपए तक जायेंगे। इस डील के बाद आपको इनका S1X स्कूटर केवल ₹49,999 व ₹97,499 इनके S1 Air के लिए और सबसे पावर S1 Pro आपको मिलेगा ₹1,09,999 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर।

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मिलेगा केवल ₹89,999 की शुरुवाती कीमत पर

ओला के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है TVS iQube। इस इ-स्कूटर में आपको काफी सारे वैरिएंट मिलते हैं जो आपके बजट व जरुरत के हिसाब से बनाए गए हैं। TVS मोटर भी इस दिवाली अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर बढ़िया ऑफर लेकर आया है जिसके बाद अब iQube का बेस मॉडल आपको केवल ₹89,999 की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगा। TVS अपने iQube के सभी वैरिएंट पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर दे रहा है केवल iQube ST के 3.4kW और 5.1kW वैरिएंट को छोड़ कर। iQube 2.2kW वैरिएंट पर आपको ₹17,300 रुपए की छूट मिलेगी वही इनके 3.4 kwh बैटरी पैक वैरिएंट पर आपको ₹20,000 रुपए तक का मुनाफा मिलेगा।

Ather एनर्जी भी अपने इ-स्कूटरों पर देगी ₹25,000 की छूट

Ather एनर्जी के पास आज काफी सारे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जो आपको एक बढ़िया राइडिंग एक्सपेरिएंस के साथ हाई-टेक फीचर का भी अनुभव देती है। इस त्यौहार के अवसर पर अथेर भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर दे रहा है जो इनको काफी किफायती बना देते हैं। आप Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर ₹25,000 रुपए तक की मुनाफे पा सकते हैं जो स्कूटर को काफी बढ़िया और किफायती बनाते हैं। इन ऑफर के बाद आपको काफी कम कीमत पर एक हाई-एन्ड व प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा जो सालों तक आपको एक बढ़िया अनुभव देता रहेगा।

Leave a comment