इस Ampere Reo Li इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप चला सकते हैं बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के, मिलेगी 80Km की रेंज

Ampere Reo Li प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलने के लिए नहीं चाइये लाइसेंस

अभी के समय में भारत में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको मिलती हैं बढ़िया पावर, लम्बी रेंज और आधुनिक टेक के फीचर। Ampere देश में काफी सालों से अपने प्रीमियम इ-स्कूटर बेच रही है जो बढ़िया पावर के साथ बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी के साथ आते हैं। Ampere का एक पावरफुल स्कूटर है Reo Li प्लस जिसको चलने के लिए आपको न लाइसेंस और न ही रजिस्ट्रेशन की जरुरत। इस स्कूटर में आपको 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलती है जिसके कारण इसे चलने के लिए आपको लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ेगी।

मिलती है पावरफुल मोटर और 80 किलोमीटर रेंज

Ampere Reo Li Plus Electric Scooter
Ampere Reo Li Plus Electric Scooter

Ampere Reo Li प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल मोटर व बैटरी जो स्कूटर को एक बढ़िया परफॉरमेंस देते हैं। इस इ-स्कूटर में आपको मिलेगी एक बढ़िया 250W की BLDC मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी 1.3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 80 किलोमीटर की लम्बी रेंज इकॉनमी मोड के साथ। केवल इतना ही नहीं कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ देती है एक पावरफुल चार्जर जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में पूरी तरह चार्ज कर देता है। ये एक पावरफुल व हाई-एन्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया रहने वाला है।

रेंज80km
टॉप स्पीड25km/h
चार्जिंग6 घंटे
USB पोर्टYes
पावर0.25 kW
रियर ब्रेकड्रम

मिलते हैं आधुनिक फीचर

Ampere ने अपने इस नए Reo Li प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए हैं एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर जो इसको बनाते हैं एक हाई-एन्ड व्हीकल। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक डिजिटल स्क्रीन, LED लाइट, मोबाइल चार्जर, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, एलाय व्हील, USB पोर्ट, राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, फास्ट चार्जर व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर। अगर आपको एक किफायती कीमत पर पावरफुल व बढ़िया इ-स्कूटर चाइये तो ये Reo Li आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

जानिए कीमत व पूरा EMI प्लान

Ampere Reo Li प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट मिलेगा जिसकी कीमत शुरू होती है ₹64,301 रुपए की ऑन-रोड कीमत से। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹10,000 रुपए की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं जिसके बाद मात्र ₹1,900 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 3 सालों तक। ये एक बढ़िया व पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहने वाला है।

यह भी देखिए: इस दिवाली इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर मिलेगा सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर, खरीदने का सबसे बढ़िया मौका

Leave a Comment