नई Royal Enfield Classic 350 बाइक अब आपको मिलेगी इतनी सस्ती कीमत व बिलकुल आसान EMI प्लान पर

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी मोटरसाइकिल की रुग्गदनेस और पावरफुल परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस वक्त सभी ग्राहकों और मोटरसाइकिल उत्साहियों के बिच इस कंपनी की क्लासिक 350 बहुत चर्चा में है। इस बाइक को इसकी बिल्ड क्वालिटी और रेट्रो डिज़ाइन के लिए पसंद किया जाता है। आइये जानते है की क्यों है रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल भारत में इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 में आपको ऐसे कई क्लासिक डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। ये मोटरसाइकिल टेअर ड्राप अकार के फ्यूल टैंक के साथ आती है। इसमें फुल फेंडर और रेट्रो स्टाइल हेडलैंप दिए गए है। ये मोटरसाइकिल असल में क्लासिक ब्रिटिश मोटरसाइकिल से प्रेरित होक डिज़ाइन की गई है। इसमें मोटरसाइकिल की बॉडी में सिम्पलिसिटी और एलेगन्स की जहलक देखने को मिल जाती है। रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल आधुनिक LED लाइटिंग सिस्टम के साथ आती है ।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में ट्विन डाउनटियूब चेसी देखने को मिलती है। ये चेसी इस बाइक में स्टेबिलिटी को बढ़ाती है। साथ ही इस बाइक का डिज़ाइन इसकी हैंडलिंग को बढ़ाता है और इससे अर्बन कम्यूटिंग और लम्बे राइड के लिए बढ़िए विकल्प बनता है । रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल स्पोकेड व्हील और आधुनिक एलाय व्हील के विकल्प के साथ आती है। इसमें आपको आरामदायक सीट और राइडिंग पोजीशन भी दी गई है।

दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी दी नहीं गई है। ये मोटरसाइकिल 349 cc का एयर आयल कूल्ड इंजन इस्तेमाल करती है। इस पावरफुल इंजन के कारण क्लासिक 350 में आपको 20.2 bhp की पावर 6100 rpm पे और 27 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये बाइक 110 km की टॉप स्पीड के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको 41.55 kmpl की बढ़िया माइलेज भी दी गई है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता349 cc (एयर-ऑयल कूल्ड)
पावर20.2 bhp @ 6100 rpm
टार्क27 Nm @ 4000 rpm
टॉप स्पीड110 kmph
माइलेज41.55 kmpl

किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने क्लासिक 350 को भी भारत के अंदर बहुत किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच किया है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भारत के अंदर मत्र ₹1.93 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत से मिलना शुरू हो जाती है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत भी मत्र ₹2.25 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Royal Enfield Classic 350 Redditch1,93,08030,0003,374
Royal Enfield Classic 350 Halcyon1,95,91930,0003,423
Royal Enfield Classic 350 Heritage1,99,50030,0003,486
Royal Enfield Classic 350 Heritage Premium2,04,00030,0003,566
Royal Enfield Classic 350 Signals2,13,85230,0003,737
Royal Enfield Classic 350 Dark2,20,99130,0003,861
Royal Enfield Classic 350 Chrome2,24,75530,0003,925

Leave a comment