जानिए नए बजाज चेतक 3501 और 3502 में से कोनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर रहेगा आपके लिए सबसे बढ़िया

बजाज की चेतक 3501 और 3502 स्कूटर

बजाज ऑटो ने अपने नए चेतक 35 सीरीज के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में अपनी पहचान वापस लायी है। इस सीरीज में दो मुख्य मॉडल देखने को मिलते हैं: चेतक 3501 और 3502। दोनों स्कूटर Bajaj की इनोवेशन की तरफ उसकी समर्पण को दिखाते हैं जो पुराने डिज़ाइन को मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ मिलाते हैं।

यह स्कूटर ख़ास अर्बन कम्यूटिंग को आसान बनाते हैं और पर्यावरण के लिए जागरूक ग्राहकों को आकर्षित करते हैं। इस लेख में हम बजाज चेतक 3501 और 3502 के बीच के अंतर जैसे कीमत, डिज़ाइन, टेक्नोलॉजी फीचर और बैटरी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानेंगे। इससे ग्राहक को दोनों मॉडल के बारे में अच्छी तरह से जानकारी मिल पाएगी।

बजाज चेतक 3501 और 3502 की आकर्षक डिज़ाइन

बजाज चेतक 3501 और 3502
बजाज चेतक 3501 और 3502

बात अब अगर इन दोनों स्कूटर के डिज़ाइन की करे तो चेतक 3501 और चेतक 3502 दोनों का डिज़ाइन एक ही जैसा देखने को मिलता है। दोनों मॉडल के डिज़ाइन में कोई भी अंतर देखने को नहीं मिलता। बजाज ने चेतक 35 सीरीज को नए चेसी के साथ लांच किया है जिसमे व्हीलबेस को ज़्यादा स्पेस के लिए बढ़ाया गया है। साथ ही बैटरी पैक को अब फ्लोरबोर्ड के नीचे रखा गया है जो की पहले अंडरसीट स्टोरेज में देखा जाता था।

मिलते है बेहतरीन फीचर

बजाज चेतक 3501 और 3502
बजाज चेतक 3501 और 3502

अब बात करते है इन दोनों स्कूटर में मिलने वाले फीचर की चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5-इंच का कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल स्टैण्डर्ड फीचर के रूप में दिया गया है। चेतक 3501 जो की फ्लैगशिप वैरिएंट है इस स्कूटर में टच-आधारित स्क्रीन दी गयी है जबकि 3502 में नॉन-टच TFT क्लस्टर दिया गया है।

इसके साथ ही चेतक 3501 में टर्न इंडिकेटर भी देखने को मिलते हैं जो ऑटो-कैंसलेशन फीचर के साथ काम करते हैं लेकिन 3502 में यह फीचर नहीं है। 3501 में 5 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है जहाँ छोटी चीज़ें आराम से रखी जा सकती हैं। लेकिन 3502 में यह स्टोरेज स्पेस नहीं दिया गया है और सबसे आखरी बात Chetak 3501 में कीय फ़ोब दिया गया है जबकि 3502 में कन्वेंशनल कीय मिलती है।

मिलती है पावरफुल परफॉरमेंस

परफॉरमेंस देखे तो चेतक 3501 और 3502 दोनों में एक ही 3.5 kWh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो एक बार चार्ज करने पर 153 km तक का रेंज देती है। दोनों स्कूटर की टॉप स्पीड भी एक जैसे ही है जो की 73 kmph तक देखने को मिलती है। पर दोनों में चार्जिंग टाइम का ही एक फरक है। चेतक 3501 को 0 से 80 परसेंट तक चार्ज करने में सिर्फ 3 घंटे लगते हैं जबकि चेतक 3502 को वही 0 से 80 परसेंट तक चार्ज करने में लगभग 3 घंटे 25 मिनट लगते हैं ।

परफॉर्मेंस विवरणचेतक 3501चेतक 3502
बैटरी क्षमता3.5 kWh3.5 kWh
रेंज153 km153 km
टॉप स्पीड73 kmph73 kmph
चार्जिंग टाइम (0-80%)3 घंटे3 घंटे 25 मिनट

जानिए कीमत व बुकिंग

चलिए अब बात करते है इन दोनों स्कूटर के कीमत की तो बजाज चेतक 3501 जो 35 सीरीज का सबसे टॉप वाला वैरिएंट है उसकी कीमत ₹1.27 लाख (एक्स-शोरूम) है। दूसरा वैरिएंट चेतक 3502 जिसकी कीमत ₹1.20 लाख (एक्स-शोरूम) तक मिलती है। अब बात अगर स्कूटर के बुकिंग की करे तो दोनों वैरिएंट की बुकिंग भारत के चेतक डीलरशिप पर शुरू हो गयी हैं।

अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं तो चेतक की वेबसाइट पर जा कर भी बुकिंग कर सकते हैं। बजाज चेतक 3501 की डिलीवरी दिसंबर के आखरी दिनों से शुरू हो जाएगी और चेतक 3502 की डिलीवरी जनवरी 2025 से डोमेस्टिक मार्किट में शुरू हो जायेगी।

यह भी देखिए: सुनहरे अंदाज़ में पेश हुई ओला S1 प्रो सोना स्पेशल एडिशन, इसे आप पा सकते हैं फ्री में!

Leave a Comment