सुनहरे अंदाज़ में पेश हुई ओला S1 प्रो सोना स्पेशल एडिशन, इसे आप पा सकते हैं फ्री में!

ओला ने रिवील किया अपना बिलकुल नया S1 प्रो सोना स्पेशल एडिशन जिसमे मिलेगा 24 कैरट सोने की परत और ज्यादा प्रीमियम डिज़ाइन

ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में रहने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड है जो अपने नए नए एडिशन व मॉडलों को लेकर चर्चा में रहती है। हल ही में ओला ने अपने चार नए एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किए थे गिग, गिग प्लस, S1Z और S1Z प्लस। अब ब्रांड अपना एक बिलकुल नया एडिशन लेकर आया जो की इनके हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 प्रो पर बना है। इस नए स्कूटर है नाम है S1 प्रो सोना स्पेशल एडिशन। इस एडिशन में ओला ने S1 प्रो को एक नया लुक दिया व इसे काफी प्रीमियम बनाया। स्कूटर में आपको 24 कैरट सोने की परत देखने को मिलेगी व इसकी नई नप्पा लेदर सीट स्कूटर के लुक को काफी आकर्षक बनाती है।

इस नए S1 प्रो सोना स्पेशल एडिशन स्कूटर में आपको 24 कैरट सोने की परत इसके कुछ हिस्सों में देखने को मिलेगी जैसे की रियर फुटपेग्स, ग्रैब रेल, ब्रेक लिवर, और रियर व्यू मिरर जैसे हिस्सों में। केवल इतना ही नहीं ओला ने इस स्कूटर के एलाय व्हील, फ्रंट फोर्क, साइड स्टैंड, और पीछे के स्विंगआर्म स्पोर्ट को भी इसी डिज़ाइन के साथ उतारा है। ओला ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिस्प्ले के इंटरफ़ेस में भी गोल्ड/सोने की थीम डाली है जो पूरी तरह से स्कूटर के रंग से मिलती है।

इस प्रकार जीत सकते हैं आप नया S1 प्रो सोना स्पेशल एडिशन

Ola S1 Pro Sona Special Edition
Ola S1 Pro Sona Special Edition

इस लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक स्पेशल सोना मोड भी मिलता है। ओला इलेक्ट्रिक ने आपको इस स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर को जीतने का मौका दिया है जिसके लिए आपको #OlaSonaContest में भाग लेना होगा। इस कांटेस्ट को जीतने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम पेज/अकाउंट पर ओला S1 या फिर ओला के स्टोर के साथ सेल्फी खींच कर पोस्ट व स्टोरी लगानी होगी जिसमे आपको ओला इलेक्ट्रिक के ऑफिसियल पेज को टैग भी करना होगा। ये एक काफी बढ़िया मौका है इतने प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर को जीतने का।

इसके आलावा आपको एक दूसरा तरीका भी मिलता है इस स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर को जीतने का जिसमे आपको दिसंबर, 25 के दिन अपने नज़दीकी ओला स्टोर पर जाकर स्क्रैच-एंड-विन में भाग लेना होगा। नया ओला S1 सोना स्पेशल एडिशन कंपनी के 4,000 स्टोर की ख़ुशी में लांच किया गया है जिसको आप इन आसान तरीकों से जीत सकते हैं। केवल इतना ही नहीं ओला के एक्सक्लूसिव कम्युनिटी मेंबर को काफी बढ़िया ऑफर मिलेंगे अगर वे अपने दोस्त या परिवार को ओला के स्कूटर खरीदने में मदत करते हैं तो यानी रेफर करते हैं तब।

Ola S1 Pro Sona Special Edition
Ola S1 Pro Sona Special Edition

ओला S1 Pro एक काफी बढ़िया व पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो देश का सबसे ज्यादा रेंज व टॉप स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक 11kW पीक पावर निकालने वाली BLDC हब-माउंटेड मोटर जिसके साथ ये इ-स्कूटर 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है। और केवल इतना ही नहीं इस इ-स्कूटर में आपको मिलती है एक 4kW लिथियम-आयन बैटरी जो इसे 195 किलोमीटर की IDC रेंज देती है एक बार पूरा चार्ज करने पर। ये एक काफी बढ़िया व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है।

यह भी देखिए:

Leave a Comment