बजाज ऑटो भारत की सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली ब्रांड में से एक है जिनके पास हाई-परफॉरमेंस से लेकर कीफीआईटी बाइक भी हैं जो आपको एक काफी बढ़िया माइलेज भी देती हैं। बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी सबसे आधुनिक और दुनिया की पहली CNG बाइक फ्रीडम 125 को लांच किया जिसके लांच से अब तक 50,000 यूनिट बिक चुकी हैं। इस बाइक को भारत के लोगों ने लांच के बाद ही एक बढ़िया रिस्पांस दिया जिसका कारण रहा इस बाइक की किफायती कीमत और CNG के साथ तगड़ी माइलेज।
बजाज ऑटो की बिलकुल नई बाइक में आपको मिलता है एक पावरफुल 125cc सिंगल-सिलिंडर पेट्रोल प्लस CNG इंजन जो निकालता है 9.5bhp की पावर 8000RPM पर और 9.7Nm का टार्क 6000RPM पर। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की मोटरसाइकिल के लिए। इस बाइक में आपको दो लीटर का पेट्रोल और दो किलो का CNG टैंक मिलता है जिनके साथ ये बाइक पूरा भरवाने पर 330 किलोमीटर तक की रेंज निकालने में सक्षम है। बाइक में आपको मिलता है एक 5-स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन जो न केवल बाइक को एक बढ़िया अक्सेलरेशन देता है बल्कि साथ में बाइक को 91 किलोमीटर की माइलेज भी देता है।

बजाज फ्रीडम 125 CNG के काफी प्रीमियम और फीचर लोडेड बाइक है जो अपने डिज़ाइन और तगड़ी बिल्ट-क्वालिटी के साथ इसे एक कमाल का लुक और रोड प्रेजेंस देती है। इस बाइक का वजन केवल 149 किलो है जो इसे और भी बढ़िया माइलेज देने में सक्षम करता है। बजाज फ्रीडम 125 बाइक में आपको सभी आधुनिक टेक के फीचर भी मिल जाते हैं जिनके साथ ये काफी एडवांस ऑप्शन बनता है। इस बाइक में आपको मोबाइल कनेक्टिविटी वाली डिस्प्ले, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, मोबाइल चार्जर व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर मिलते हैं जो आपके रोजाना के कामों में इस्तेमाल होंगे।
बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक में आपको तीन वैरिएंट मिलते हैं जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,04,032 रुपए ऑन-रोड और जाती है ₹1,25,602 रुपए की ऑन-रोड कीमत तक। ये एक काफी बढ़िया और किफायती कीमत है इस प्रकार की CNG बाइक के लिए। आप इस बाइक को किस्तों में भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको मात्र ₹30,000 रुपए की डाउन पेमेंट देनी होगी और इसके बाद ₹2,680 रुपए की EMI अगले 3 सालों तक। आप इस बाइक को बजाज ऑटो की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से आसानी से बुक करवा सकते हैं।