ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे प्रीमियम और हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ब्रांड है जिनके पास आज एक से बढ़ कर एक आधुनिक और फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। हाल ही में ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के जनरेशन-2 मॉडल लांच किये जिनमे अब आपको काफी बढ़िया परफॉरमेंस और रेंज मिलने वाली है। ओला के एंट्री-लेवल हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X के जनरेशन दो मॉडल में भी ब्रांड ने काफी सारे बदलाव किए जिनके बाद इस इ-स्कूटर की डिमांड काफी तेज़ी से बढ़ने लगी।
नए ओला S1X जनरेशन-दो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ज्यादा परफॉरमेंस के साथ अब ज्यादा रेंज भी मिलती है जिसके बाद ये इ-स्कूटर एक बढ़िया ऑप्शन बनकर सामने आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है एक पावरफुल 2700W की BLDC मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी 2kW लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ। इस मोटर और बैटरी के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और निकालता है 95 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

ओला के बिलकुल नए S1X जनरेशन दो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी प्रीमियम फीचर जो स्कूटर को एक लक्ज़री लुक और बढ़िया रोड प्रेजेंस देते हैं। इस इ-स्कूटर में आती है एक मोबाइल कनेक्टिविटी वाली स्क्रीन, कीलेस एंट्री, मोबाइल चार्जर, बड़ा बूट स्पेस, स्टील रिम, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, ट्यूबलेस टायर, LED लाइट, एंटी-थेफ़्ट अलार्म व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर जिनके साथ S1X का जनरेशन-2 स्कूटर काफी बढ़िया ऑप्शन बनकर सामने आता है।
ओला के S1X जनरेशन-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं कुल चार वैरिएंट जिनमे सबसे सस्ता व बेस मॉडल है इसका 2kW। इस वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत है ₹87,555 रुपए। आप इसे केवल ₹20,000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको हर महीने मात्र ₹2,270 रुपए की EMI देनी होगी अगले 3 सालों तक। आप अपना नए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से आसानी से बुक कर सकते हैं।