अब इतनी कम कीमत में होगा स्पोर्ट्स बाइक का सपना पूरा, हीरो ने निकाली तगड़ी सुपरबाइक

हीरो भारत की सबसे ज्यादा बाइक व स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिन्होंने हाल ही में अपनी बिलकुल नई 250cc बाइक को लांच किया। नई हीरो Xtreme 250R मोटरसाइकिल न केवल एक स्पोर्टी लुक के साथ आती है बल्कि इस बाइक में आपको मिलता है एक दमदार इंजन और कमाल के फीचर। हीरो ने इस बाइक को हाई-परफॉरमेंस के साथ रोजाना के इस्तेमाल करने लायक डिज़ाइन किया है जो इसे काफी स्पेशल व प्रीमियम बनाता है। Xtreme 250R एक स्पोर्टी बाइक है जो आपको अपनी 29.5bhp पावर के साथ एक कमाल का अनुभव देने में सक्षम है।

hero Xtreme 250R
hero Xtreme 250R

नई हीरो Xtreme 250R मोटरसाइकिल में आपको मिलता है एक पावरफुल 250cc DOHC लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर पेट्रोल इंजन जो निकालता है 29.5bhp की पावर 9250 RPM पर और 25NM का टार्क 7250 RPM पर। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है जिसके साथ बाइक केवल 3.2 सेकंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इस बाइक में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता है जो एक बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ बाइक को 38 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देने में सक्षम बनाता है।

इस बाइक में आपको न केवल बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है बल्कि इसमें काफी सारे आधुनिक टेक के फीचर भी आपको मिल जाते हैं। बाइक में आपको एक मोबाइल कनेक्टिविटी वाला LCD डिस्प्ले मिलता है जिसमे आप अपने सभी मैसेज व कॉल की जानकारी पा सकते हैं। इस बाइक को हीरो ने काफी स्पोर्टी डिज़ाइन व सेफ्टी फीचर दिए जैसे की ABS ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील, LED लाइट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, पुश बटन स्टार्ट व और भी बोहोत से आकर्षक फीचर। अगर आपको भी एक किफायती कीमत में एक हाई-परफॉरमेंस मोटरसाइकिल की तलाश है तो Xtreme 250R आपके लिए काफी बढ़िया ऑप्शन बनेगी।

नई हीरो Xtreme 250R बाइक केवल एक स्टैंडर्ड वैरिएंट में उपलब्द है जिसकी ऑन-रोड कीमत आपको पड़ेगी ₹2,03,966 रुपए। ये एक काफी बढ़िया व आकर्षक कीमत है इस प्रकार की हाई-स्पीड मोटरसाइकिल के लिए। आप इस बाइक को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको मात्र ₹40,000 रुपए की डाउन पेमेंट देगी होगी व इसके बाद केवल ₹5,500 रुपए की किस्त अगले 3 सालों तक। ये एक काफी बढ़िया डील है इस प्रकार की बाइक के लिए।

Leave a comment