252km की पीक रेंज के साथ ओला ने भारत में लांच की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक

ओला इलेक्ट्रिक भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास सभी सेगमेंट के स्कूटर और बाइक आपको मिल जाते हैं। ओला ने कुछ समय पहले अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय मार्किट में लांच किया जिसको काफी पसंद भी किया गया। इस बाइक में ब्रांड ने एक प्रीमियम व हाई-क्वालिटी डिज़ाइन दिया व साथ में काफी सारे एडवांस फीचर और तगड़ी परफॉरमेंस। ओला ने इस बाइक की बुकिंग अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर शुरू कर दी हैं व बोहोत जल्द इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।

ओला की बिलकुल नई रोडस्टर X बाइक में आपको मिलते हैं कुल तीन वैरिएंट 2.5kW, 3.5kW और 4.5kW और अगर बात करें इसके कलर ऑप्शन की तो ब्रांड ने इसे कुल पांच कलर ऑप्शन में लांच किया। बाइक में आपको तीन बैटरी ऑप्शन के साथ मिलती है एक 11kW की हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटर जो बाइक को एक तगड़ी अक्सेलरेशन और बढ़िया टॉप स्पीड देने में मदत करती है।

Ola Roadster X
Ola Roadster X

इस बाइक के बेस मॉडल में मिलती है आपको 140 किलोमीटर की लम्बी रेंज और 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड वहीं इसके माध्यम मॉडल में आपको मिल जाएगी 196 किलोमीटर की रेंज और 118 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। और अगर बात करें इसके टॉप मॉडल की तो उसमे आपको मिलती है 252 किलोमीटर की शानदार रेंज और 118 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। इस रेंज और टॉप स्पीड के साथ ये ओला की रोडस्टर X बाइक एक कमाल का ऑप्शन बनकर सामने आती है।

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने स्कूटरों की तरह ही अपनी बाइक में भी सभी आधुनिक टेक के फीचर का इस्तेमाल किया व इन्हे भी एक प्रीमियम और लक्ज़री लुक दिया। इस रोडस्टर X मोटरसाइकिल में आपको मिलती है एक मोबाइल कनेक्टिविटी वाली डिस्प्ले जिसमे आप काफी सारे आधुनिक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको मिलते हैं तीन राइडिंग मोड, कीलेस एंट्री, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, बड़ा बूट स्पेस व LED लाइट जैसे सभी आधुनिक फीचर।

ओला की नई रोडस्टर X एक प्रीमियम सेगमेंट की हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जिसकी कीमत को ब्रांड ने काफी किफायती रखा है। इस बाइक के बेस मॉडल की कीमत शुरू होती है ₹1,06,726 रुपए की ऑन-रोड कीमत से व इसके माध्यम मॉडल की कीमत है ₹1,17,617 रुपए ऑन-रोड और रोडस्टर X के टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको देने होंगे ₹1,28,507 रुपए ऑन-रोड। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक के लिए। आप इस बाइक को आज ही बुक कर सकते हैं ओला इलेक्ट्रिक की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से।

Leave a comment