भारत में जल्द ही लांच होंगी टोयोटा की 3 नई SUVs – क्या है लांच डेट व कीमत?

टोयोटा की 3 नई SUVs

भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में अगले कुछ सालों में काफी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। कई मैन्युफैक्चरर नए और रोमांचक मॉडल लांच करने की प्लानिंग कर रहे हैं। उनमें से एक हैं टोयोटा जो अपनी रिलायबिलिटी और इनोवेशन के लिए जानी जाती हैं। टोयोटा साल 2025 में तीन नए SUVs लांच करने जा रही हैं। इनमें से पहला मॉडल हैं 7-सीटर टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder, दूसरा मॉडल हैं टोयोटा अर्बन क्रूजर EV और तीसरा मॉडल हैं टोयोटा Fortuner MHEV। हर एक व्हीकल अपने खास फीचर के साथ भारतीय ग्राहकों की अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करने का वादा करता हैं। तो चलिए इस लेख की मदद से जानते हैं इन आने वाले नए मॉडल में क्या क्या ख़ास फीचर देखने को मिल सकते हैं।

7-सीटर टोयोटा Urban Cruiser Hyryder

7-सीटर टोयोटा Urban Cruiser Hyryder
7-सीटर टोयोटा Urban Cruiser Hyryder

टोयोटा अपनी थ्री-रो अर्बन क्रूजर Hyryder साल 2025 के बीच में लांच करने की सोच रही हैं। इस SUV का कम्पटीशन काफी मशहूर मॉडल जैसे MG Hector प्लस, टाटा सफारी, महिंद्रा XUV700, Citroen C3 Aircross और हुंडई Alcazar से होगा। इस नए आने वाली SUV में अपडेटेड डिज़ाइन और अच्छे फीचर दिए जाने की उम्मीद हैं। साथ ही बात अगर इंजन की करे तो इसमें 1.5L माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5L मजबूत-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन विकल्प भी हो सकते हैं।

टोयोटा Urban Cruiser EV

टोयोटा Urban Cruiser EV
टोयोटा Urban Cruiser EV

जैसे-जैसे दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल का ट्रेंड बढ़ रहा हैं टोयोटा Urban Cruiser EV भारत में अपनी एक अलग पहचान बनाने की तरफ बढ़ रही हैं। ये एक आल-इलेक्ट्रिक SUV हैं जो एनवायरनमेंट को ध्यान में रखते हुए बनायीं गयी हैं और साथ ही इसमें परफॉरमेंस और कम्फर्ट का भी पूरा ख्याल रखा गया हैं। इस SUV में आपको दो बैटरी विकल्प देखने को मिल सकते हैं: 49 kWh और 61 kWh। 49 kWh वाले वैरिएंट में एक फ्रंट-माउंटेड मोटर होगी जो 144 hp की पावर और 189 Nm ka टार्क देगी। अगर आप 61 kWh का बैटरी का चुनाव करते हैं तो पावर बढ़कर 174 hp हो जाएगी लेकिन टार्क वैसे ही रहेगा।

टोयोटा Fortuner MHEV

टोयोटा Fortuner MHEV
टोयोटा Fortuner MHEV

टोयोटा Fortuner काफी समय से भारत के SUV मार्किट में एक प्रीमियम और मजबूत गाडी के रूप में जानी जाती हैं। अब जो इसका माइल्ड-हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (MHEV) वैरिएंट आ रहा हैं वो इसकी पोजीशन को और भी मज़बूत करेगा। Fortuner MHEV अपनी मजबूत रोड प्रजेंस और ऑफ-रोड अबिलिटी के लिए काफी मशहूर हैं। ये मॉडल अपने पुराने फीचर को नए हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ कंबाइन करेगा। इस गाडी का फ्रंट डिज़ाइन काफी बोल्ड देखने को मिल सकता हैं जिसमे एक बड़ा ग्रिल्ल और तेज़ हेडलाइट दिए गए होंगे जो साफ़ दिखाएंगे की ये गाडी सिर्फ अच्छी दिखती ही नहीं बल्कि परफॉरमेंस के लिए भी बनायीं गयी हैं।

यह भी देखिए: रिमूवेबल बैटरी फीचर के साथ Ola ने लांच किया सबसे सस्ता स्कूटर – कीमत उड़ा देगी होंश

Leave a Comment