एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए आगई सबसे पावरफुल और प्रीमियम बाइक

Ducati DesertX में को देखने को मिलते है बेहतरीन फीचर

Ducati एक प्रसिद्द इटैलियन मोटरसाइकिल कंपनी है। ये कंपनी अपने हाई-परफॉरमेंस मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। Ducati अपने नए डिज़ाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और ज़बरदस्त परफॉरमेंस के लिए मशहूर है। Ducati की बाइक दुनिया भर के राइडर को पसंद आती हैं। DesertX जो की एक मॉडर्न एडवेंचर बाइक है जो Ducati की इनोवेशन और परफॉरमेंस की स्पिरिट को दिखाती है। ये बाइक ऑन-रोड स्मूथ चलने और ऑफ-रोड टफ कंडीशन को हैंडल करने के लिए बनायीं गयी है।

  • मिलेगा मॉडर्न डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन।
  • मिलती है ₹18.33 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

Ducati DesertX
Ducati DesertX

अब बात अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो Ducati DesertX की डिज़ाइन काफी बढ़िया देखने को मिलती है। इस बाइक की डिज़ाइन मॉडर्न देखने को मिलती है जिसमे शार्प लाइन और मज़बूत स्टान्स देखने को मिल जाते है। ये डिज़ाइन उन राइडर को अपनी तरफ खींचता है जो राइडिंग करते हैं और उन्हें भी जो हार्डकोर एडवेंचर पसंद करते हैं।

चलिए देखते है क्या फीचर देखने को मिलते है Ducati DesertX में एक एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम दिया गया है जो अलग-अलग राइडिंग मोड जैसे ऐनडरो और स्पोर्ट को सपोर्ट करता है। इससे राइडर अपनी स्किल और एनवायरनमेंट के हिसाब से बाइक की परफॉरमेंस को बदल सकते हैं। बाइक में एक फुल-कलर TFT डिस्प्ले देखने को मिलता है जो रियल-टाइम जानकारियाँ जैसे नेविगेशन, स्पीड और फ्यूल लेवल दिखाता है। इससे राइडर को ज़रूरी जानकारी तुरंत देखने में मदद मिलती है।

17.8 kmpl के बढ़िया माइलेज के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस

Ducati DesertX
Ducati DesertX

बात अब अगर इस बाइक के परफॉरमेंस की बात करे तो इस बाइक में काफी दमदार परफॉरमेंस देखने को मिलती है। Ducati DesertX में 937cc का इंजन देखने को मिलता है जो की 111.52 PS की पावर और 92Nm का टार्क देता है। बात अब अगर बाइक के माइलेज की करे तो इसमें 17.8 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है जो एडवेंचर राइड के लिए काफी अच्छा है। ये इंजन बहुत ही पावरफुल है और लम्बे सफर के लिए बढ़िया परफॉरमेंस देता है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता937cc
पावर111.52 PS
टार्क92Nm
माइलेज17.8 kmpl

जाने कितनी है कीमत

Ducati DesertX को एक प्रीमियम एडवेंचर मोटरसाइकिल के रूप में रखा गया है। अब बात अगर इसके कीमत की करे तो इस बाइक की शुरूआती कीमत ₹18.33 लाख (एक्स-शोरूम) है जो की ₹ 23.71 लाख तक जाती है इस बाइक की कीमत इसके वेरिएंट और फीचर पर निर्भर करती है। इसके साथ ही ये कीमत बाइक की एडवांस्ड इंजीनियरिंग और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को दिखाती है और लोगो को अपनी ओर आकर्षित करती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
DesertX STD₹18,33,200₹3,66,640₹33,898
DesertX Rally₹23,70,800₹4,74,160₹43,835

यह भी देखिए: 250Km रेंज के साथ लांच होगी भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार – जानिए कीमत?

Leave a Comment