टोयोटा ने भारत में लांच की अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाडी Urban Cruiser EV – जानिए क्या होगी कीमत?

टोयोटा मोटर में मिल सकते है बेहतरीन फ़ीचर

टोयोटा मोटर कारपोरेशन एक मशहूर जापानी कार कंपनी है जो कई सालों से दुनिया भर में लीडर बनी हुई है। ये अपनी भरोसेमंद गाड़ियों, नए इनोवेशन और सस्टेनेबल मोबिलिटी के प्रति अपने कमिटमेंट के लिए जानी जाती है। टोयोटा हमेशा से अपने ग्राहकों की जरुरत का ध्यान रखती आयी है। Urban Cruiser EV जो की एक छोटी इलेक्ट्रिक SUV है जो की भारत में जल्द ही लांच होगी। तो चलिए इस लेख की मदद से जानते है की इस नयी कार में क्या क्या ख़ास चीज़े देखने को मिल सकती है।

  • शार्प LED हेडलैंप और स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्ट के साथ मिल सकते है बेहतरीन फ़ीचर और मॉडर्न डिज़ाइन।
  • दो बैटरी विकल्प के साथ मिल सकती है दमदार परफॉरमेंस।

आकर्षित डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

टोयोटा की Urban Cruiser EV
टोयोटा की Urban Cruiser EV

टोयोटा Urban Cruiser EV का डिज़ाइन काफी सिंपल और मॉडर्न देखने को मिल सकता है जो अर्बन इस्तेमाल के लिए बढ़िया होगा। इस गाड़ी का बाहर का लुक कॉंफिडेंट और बैलेंस्ड देखने को मिल सकता है जो यंग जेनेरशन और प्रोफेशनल को काफी पसंद आएगा। फ्रंट साइड पर बोल्ड ग्रिल्ल और शार्प LED हेडलैंप दिए गए हैं जो इसके लुक के साथ रात में सफर को भी और सुरक्षित बनाते हैं।

टोयोटा Urban Cruiser EV में कई एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं जो राइड को आरामदायक और मज़ेदार बनांने में मदद करते हैं। इसका स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम इसका मुख्य फीचर है जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट देता है। इसके जरिये आप अपने स्मार्टफोन को आसानी से कार के सिस्टम के साथ कनेक्ट कर सकते हैं और अपनी पसंद के गाने, नेविगेशन और कॉल का मज़ा ले सकते हैं। यह सारे फीचर मिल के इस कार को और भी आकर्षित बनाते है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा की Urban Cruiser EV
टोयोटा की Urban Cruiser EV

अब बात अगर इसकी परफॉरमेंस की करे तो टोयोटा Urban Cruiser EV में लिथियम-आयरन फॉस्फेट बैटरी के दो विकल्प देखने को मिलते हैं – एक 49kWh और दूसरा 61kWh। तो बात अब अगर 49kWh की करे तो इस बैटरी में 144hp की पावर और 189Nm टार्क वाला फ्रंट मोटर दिया गया है। अगर 61kWh वाली बैटरी लेते हैं तो 174hp पावर और 189Nm टार्क का मोटर मिलता है। इसके साथ एक और ख़ास वैरिएंट दिया गया है जो 61kWh बैटरी के साथ आल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम भी प्रदान करता है। इसमें एक एक्स्ट्रा रियर मोटर लगाया गया है जिससे कंबाइंड पावर 184hp और टार्क 300Nm तक पहुंच जाता है।

बैटरी विकल्पपावरटॉर्क
49 kWh बैटरी144hp189Nm
61 kWh बैटरी174hp189Nm
61 kWh AWD बैटरी184hp300Nm

जानिए क्या है कीमत

बात अब अगर इस कार के कीमत की करे तो अभी तक इसके कीमत की कोई भी ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आयी है। टोयोटा Urban Cruiser EV की कीमत भारत के इलेक्ट्रिक SUV मार्किट में काफी रिज़नेबल होने की संभावना है। इस गाड़ी का स्टाइलिश डिज़ाइन, नए फीचर और शानदार परफॉरमेंस इसे उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाते है जो एक इको-फ्रेंडली और मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाली गाड़ी खरीदना चाहते हैं।

यह भी देखिए: भारत में लांच होंगी 6 नई एडवेंचर बाइक जिनमे मिलेगी बढ़िया परफॉरमेंस – रॉयल एनफील्ड से TVS तक

Leave a Comment