भारत में जल्द ही लांच होंगी मारुती सुजुकी की 3 नई गाड़ियां – जानिए कब तक होंगी लांच

मारुती सुजुकी की 3 नई कार

भारतीय ऑटोमोटिव मार्किट तेज़ी से बदल रहा है और साथ ही मारुती सुजुकी नए और बढ़िया गाड़ियां बनाने में लगी हुई है जो लोगों की अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा कर सकें। 2025 में मारुती तीन नए मॉडल लांच करेगी : मारुती e विटारा, मारुती ग्रांड विटारा 7-सीटर और 2025 मारुती फ्रॉन्क्स फेसलिफ्ट।

यह गाड़ियां नए फीचर, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आएँगी। इन आने वाले मॉडल का डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी को लोगों की बदलती पसंद और ज़रूरत के मुताबिक तैयार किया गया है। यह नए मॉडल ग्राहकों को एक अच्छा और नया एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार किये गए हैं।

1. मारुती e Vitara

मारुती e Vitara
मारुती e Vitara

मारुती की पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara उम्मीद है की जल्द ही लांच हो सकती है। ये कार 4 मीटर से ज़्यादा लम्बी देखने को मिल सकती है और इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm तक मिलती है। भारत के लिए जो मॉडल बन रहा है उसमे 18-इंच के व्हील्स दिए गए होंगे। कार के पॉवरट्रेन के बारे में जो नए अपडेट आये हैं उनके मुताबिक ये कार दो अलग-अलग बैटरी पैक के विकल्पों के साथ आएगी : 49 kWh और 61 kWh।

पहले विकल्प 49 kWh बैटरी में 172 bhp की पावर और 189 Nm टार्क देखने को मिल सकता है। दूसरी तरफ 61 kWh बैटरी के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर लगे हुए होंगे – एक फ्रंट और एक रियर पर। ये सेटअप 181 bhp की पावर और 300 Nm का टार्क प्रदान करेगा और साथ ही इसमें 4WD सिस्टम भी देखने को मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक कार की एक और खासियत ये है की ये एक बार फुल चार्ज होने पर 500 km से ज़्यादा की रेंज दे सकती है जो इसे लॉन्ग ड्राइव के लिए काफी आइडल बनाती है।

2. मारुती Grand Vitara 7-सीटर

मारुती Grand Vitara 7-सीटर
मारुती Grand Vitara 7-सीटर

मारुती Grand Vitara 7-सीटर एक नयी और रोमांचक कार है जो की 2025 में लांच होने की उम्मीद है। ये मॉडल ख़ास उन परिवारों और लोगों के लिए बनाया गया है जो ज़्यादा सीट छमता के साथ कम्फर्ट और स्टाइल भी चाहते हैं। इस गाडी में ज़्यादा लम्बी व्हीलबेस और अंदर का डिज़ाइन ऐसे बदला गया है की ज़्यादा से ज्यादा पैसेंजर आसानी से बैठ सकें। साथ ही लेगरूम और सामान रखने के लिए अच्छी जगह दी गयी है। ये कार एक प्रैक्टिकल और स्टाइलिश विकल्प हो सकती है उनके लिए जो अपने फॅमिली ट्रिप और रोज़ाना राइड के लिए एक आरामदायक और रिलाएबल कार ढूंढ रहे हैं।

3. 2025 मारुती Fronx फेसलिफ्ट

2025 मारुती Fronx फेसलिफ्ट
2025 मारुती Fronx फेसलिफ्ट

2025 Fronx फेसलिफ्ट में मारुती सुजुकी अपना खुद का मजबूत हाइब्रिड सिस्टम लाने की तयारी कर रही है। उम्मीद है की यह कार भारत में जल्द ही लांच होगी। बात अब अगर इस कार में मिलने वाले इंजन कीकर तो इस फेसलिफ्ट वर्शन में Swift का 1.2L 3-सिलिंडर Z12E पेट्रोल इंजन और मजबूत-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलने की सम्भावना है। ये नया सिस्टम फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉरमेंस को और बेहतर बनाने में मदद करेगा। मारुती का ये कदम हाइब्रिड सेगमेंट में एक नए युग की शुरुआत करेगी और ग्राहकों के लिए एक नए तरीके का इको-फ्रेंडली विकल्प बनेगी।

यह भी देखिए: टोयोटा ने भारत में लांच की अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाडी Urban Cruiser EV – जानिए क्या होगी कीमत?

Leave a Comment