Triumph ने लांच की सबसे पावरफुल बाइक जो देगी तगड़ी परफॉरमेंस, जानिए क्या रहेगी कीमत

Triumph Daytona 660

Triumph मोटरसाइकिल एक मशहूर ब्रिटिश कंपनी है जो बोहोत समय से मोटरसाइकिल बनाने में टॉप पर है। इनकी बाइक अपनी यूनिक डिज़ाइन, पावरफुल इंजन और टॉप-क्वालिटी बनावट के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। Daytona 660 इनकी एक नई बाइक है जो पुरानी Daytona सीरीज का मॉडर्न वर्शन है। यह बाइक स्पीड, नई टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश लुक का बढ़िया मिक्स देती है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Daytona 660
Daytona 660

Triumph Daytona 660 का डिज़ाइन बोहोत ही कूल और मॉडर्न दिया गया है जो एक स्पोर्टी बाइक का फील देता है। इस बाइक की शेप स्लीक और हवा से तेज़ चलने वाली है और शार्प लाइन के साथ इसका लुक और भी पावरफुल लगता है। फ्रंट में शार्प फायरिंग और बोल्ड कलर इसको और भी आकर्षित बनाते हैं। बाइक के आगे सोफिस्टिकेटेड LED हेडलैंप दिए गए हैं जो रात को अच्छी रौशनी देते हैं और बाइक के स्टाइलिश लुक को और भी एनहान्स करते हैं। Daytona 660 को ऐसे बनाया गया है की आपको राइड करते वक़्त कम्फर्ट और मज़ा दोनों मिले चाहे आप शहर में राइड कर रहे हो या फिर ट्विस्टी रोड पर थ्रिल एन्जॉय कर रहे हो।

Triumph Daytona 660 में ऐसे फीचर दिए गए हैं जो आपको राइड करने में आसानी और सुरक्षा दोनों देते है। इस बाइक में तीन मोड दिए गए हैं – स्पोर्ट, रोड, और रेन – जिससे आप वेअथेर के हिसाब से राइड कर सकते हैं। ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS (एंटी-लॉक ब्रेक) से बाइक ज़्यादा सेफ हो जाती है जिससे मुश्किल कंडीशन में भी आपको कॉन्फिडेंस मिलेगा। इस बाइक में एक TFT डिस्प्ले भी दिया गया है जिसमे आपको स्पीड, गियर और राइड की साडी महत्वपूर्ण जानकारियाँ आसानी से दिखाई देती है।

दमदार परफॉरमेंस

Daytona 660
Daytona 660

Triumph Daytona 660 को इस तरह बनाया गया है की यह रोड पर बढ़िया पर्फॉर्मन्स दे। इस बाइक में 660 cc का थ्री-सिलिंडर इंजन लगा हुआ है जो तक़रीबन 95 bhp का पावर और 50 Nm का टार्क देता है। इसका इंजन इतना पावरफुल है की बाइक जल्दी स्पीड पकड़ लेती है और टाइट कार्नर को आसानी से हैंडल कर लेती है। यह उन लोगों के लिए बढ़िया है जो थ्रिलिंग राइड पसंद करते हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड लगभग 130 mph (209 km/h) है जो ज़्यादा स्पीड और मज़ा देने के लिए काफी है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार660 cc थ्री-सिलिंडर इंजन
पावरलगभग 95 bhp
टार्क50 Nm
टॉप स्पीडलगभग 209 km/h

जानिए क्या होगी कीमत

Triumph Daytona 660 एक हाई-एन्ड मोटरसाइकिल है जो ब्रांड की लिगेसी और डिटेल पर फोकस को दिखाती है। इस बाइक में क्लासिक डिज़ाइन, नए फीचर और पावरफुल इंजन का अच्छा मिक्स है जो इसके हाई क़ीमत को सही साबित करता है। तो बात अब अगर इस बाइक की शुरूआती क़ीमत की करे तो इसकी शुरूआती क़ीमत लगभग ₹ 9.72 लाख दी गयी है। Daytona 660 उन लोगों के लिए बानी है जो पुरानी और नई चीज़ों का कॉम्बिनेशन पसंद करते हैं।

Leave a comment