Toyota की सबसे सस्ती 7-सीटर गाडी मिलेगी अब और भी किफायती कीमत पर, जानिए EMI प्लान

Toyota Rumion

टोयोटा rumion भारत के अंदर अगस्त 2023 में लांच हुई थी । इस कार को टोयोटा नमक कंपनी ने मुलती पर्पस व्हीकल (MPV) के तौर पे भारतीय मार्किट के अंदर लांच किया था। टोयोटा एक जानी मानी और विश्व की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों की रिलायबिलिटी और क्वालिटी के लिए जानी जाती है। टोयोटा ने अपनी rumion को भारत के अंदर फॅमिली कार के रूप में लांच किया है। इस कार में आपको प्रक्टिकलिटी, फ्यूल एफिशिएंसी और टोयोटा की रिलायबिलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

टोयोटा rumion
टोयोटा rumion

टोयोटा की नई rumion में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार की सोफिस्टिकेशन को दर्शाता है । इस कार में आपको प्रोमिनेन्ट ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम की फिनिश और शार्प लाइन के साथ आती है। यह डिज़ाइन इस कार को बोल्ड और कॉंफिडेंट लुक देती है। इस कार में आपको स्लीक हेडलैंप और टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है, जो की एस्थेटिक बढ़ाने के साथ साथ इस कार में बढ़िया विजिबिलिटी भी देती है । इस कार में आपको लेग रूम और हेडरूम की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है।

मॉडर्न फीचर

टोयोटा की rumion में आपको कई सारे फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस कार के ड्राइविंग अनुभव को बढ़ाते है । इस कार में आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। इस इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको म्यूजिक, नेविगेशन और फ़ोन कनेक्टिविटी का फीचर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल भी दिया गया है। टोयोटा की rumion में आपको एयर बैग, ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर की भी कमी देखने को नहीं मिलती है।

दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा rumion
टोयोटा rumion

टोयोटा की नई rumion में आपको 1.5 लीटर का K सीरीज इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी का बढ़िया कॉम्बिनेशन देता है । इस कार में आपको टोयोटा की नियो ड्राइव और E CNG टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। यह कार दो फ्यूल विकल्प के साथ आती है पेट्रोल और CNG। जहा पे इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में आपको 102 bhp की पावर और 136 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार के CNG वैरिएंट में आपको 87 bhp की पावर और 136.8 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 20.11 kmpl से लेके 20.51 kmpl तक की माइलेज पेट्रोल में और 26.11 km/kg की माइलेज CNG में देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरपेट्रोल वैरिएंटCNG वैरिएंट
पावर (bhp)10287
पीक टार्क (Nm)136136.8
माइलेज (kmpl/kg)20.11 – 20.5126.11

किफायती कीमत

टोयोटा की rumion भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लाइ गई है। इस कार को टोयोटा ने भारत के अंदर बजट कॉन्ससियस ग्राहकों के लिए ही बनाया है। इस कार की कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹10.44 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹13.73 लाख रुपए एक्स शोरूम तक चली जाती है। इस कार को टोयोटा ने भारत के अंदर अफ्फोर्डेबिलिटी, प्रक्टिकलिटी और रिलायबिलिटी के कॉम्बिनेशन के साथ लांच किया है।

मॉडलकीमत (लाख)डाउनपेमेंट (30%)मासिक EMI(10% वार्षिक ब्याज और 5 वर्ष)
Rumion S10.443.1323,312
Rumion S CNG11.393.4225,479
Rumion G11.603.4826,003
Rumion S AT11.943.5827,009
Rumion V12.333.7028,641
Rumion G AT133.9029,751
Rumion V AT13.734.1231,285

यह भी देखिए: नई इलेक्ट्रिक Tata Harrier होगी इस दिन लांच, जानिए पूरी डिटेल व कीमत

Leave a comment