151Km रेंज के साथ मिलेगा नया Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए EMI प्लान

Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा इतनी किफायती कीमत पर

आज भारत में एक से बढ़ कर एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस। आज हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Simple Dot One। इस इ-स्कूटर में आपको परफॉरमेंस, कम्फर्ट और लम्बी रेंज मिलती है जिनके साथ ये एक खास ऑप्शन बन जाता है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल व देखते हैं क्या होगी इसकी कीमत व EMI प्लान।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Simple Dot One
Simple Dot One

Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व आधुनिक टेक के फीचर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है एक पावरफुल 4500W की BLDC हब मोटर जिसके साथ कनेक्ट है एक लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस मोटर व बैटरी के साथ ये इ-स्कूटर निकालता है 151 किलोमीटर की रेंज और 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड।

ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। कंपनी आपको इसके साथ देती है एक फास्ट चार्जर जो मात्र 5 घंटों में इसको पूरी तरह से चार्ज कर देता है। ये एक कमाल का इ-स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ देने वाला है।

मिलेंगे आधुनिक फीचर

Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रांड काफी सारे आधुनिक टेक के फीचर देती है जिनके साथ ये एक प्रीमियम लुक देता है। इस इ-स्कूटर में आपको मिलती है एक 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसको साथ आप अपना मोबाइल जोड़ कर सभी अपडेट ले सकते हैं। इस इ-स्कूटर में आपको LED लाइट, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, व और भी फीचर मिल जाते हैं। कंपनी इसके साथ एक फास्ट चार्जर भी देती है जो मात्र 5 घंटों में इसको पूरा चार्ज कर देता है।

जानिए इसकी कीमत व EMI प्लान

कीमत₹1,40,499
डाउन पेमेंट₹20,000
किस्त₹4,271
इंटरेस्ट9.2%
टेन्योर3 साल

यह भी देखिए: 5 जुलाई को लांच होगी Bajaj की नई CNG बाइक, जानिए क्या है माइलेज व कीमत

Leave a Comment