River Indie है भारत का एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर
अभी के समय में पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट तेज़ी से बढ़ रही है जिसका कारण है इनकी किफायती कीमत, बिलकुल कम राइडिंग कॉस्ट और लो मेंटनेंस। आज देश में बोहोत से इ-व्हीकल की ब्रांड आ चुकी है जो अपनी हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी के साथ व्हीकल को उतार रही हैं। इन सभी प्रीमियम ब्रांड में से एक है River Indie जिन्होंने अपने आधुनिक स्कूटर के साथ एंट्री ली और Yamaha से ₹332 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट भी पाया। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी।
पावरफुल मोटर व बैटरी

River Indie एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है स्ट्रांग बिल्ट-क्वालिटी, हाई-परफॉरमेंस व लम्बी रेंज। कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देती है एक पावरफुल BLDC मोटर जो निकालती है 6700W (9bhp) की पावर व 26NM का टार्क जिसके साथ ये स्कूटर जाता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। इस पावरफुल मोटर के साथ स्कूटर को मिलती है कमाल की अक्सेलरेशन जो इसको मात्र 3.7 सेकंड में 40 की स्पीड देती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में River देती है एक 4kW लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 161 किलोमीटर की IDC रेंज। ये काफी बढ़िया रेंज है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। केवल इतना ही नहीं कंपनी आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एक फास्ट चार्जर भी देती है जो मात्र 4 घंटों में इसको पूरा चार्ज करने में सफर रहता है। River Indie एक आधुनिक व फास्ट स्कूटर है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव देगा।
मिलते हैं सबसे ज्यादा फीचर
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर देश का अब तक का सबसे ज्यादा फीचर वाला इ-स्कूटर है जो इसको एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेंगे तीन राइडिंग मोड – इको, राइड और रश जिनके साथ आप इसको स्पीड को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं। साथ ही इसमें 6-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी मिलती है जिसके साथ मोबाइल कनेक्ट कर आप सभी अपडेट स्क्रीन पर आसानी से ले सकते हैं।
River Indie में आपको मिलती है ट्विन LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, LED इंडिकेटर, बूट लाइट, प्रीमियम कलर क्वालिटी व बोहोत से हुक और बढ़िया लॉक वाला स्पेस। कंपनी इसमें आपको एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन हाइड्रोलिक डैम्पर के साथ, कॉम्बी ब्रेक, साइड स्टैंड मोटर कट ऑफ, सेफ गार्ड, 12-लीटर का ग्लोव बॉक्स, 43-लीटर का अंडर सीट स्पेस, USB पोर्ट, रिवर्स पार्किंग असिस्ट, तीन कलर ऑप्शन, व और भी बोहोत से फीचर।
वारंटी व कीमत
River India इ-स्कूटर के साथ आपको मिलती है 3 प्लस 2 साल की व्हीकल वारंटी (30,000km + 20,000km) तक व इसकी बैटरी पर भी आपको इतनी ही वारंटी मिलती है। ये वारंटी इस व्हीकल को और भी ज्यादा बढ़िया ऑप्शन बना देती है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो ये इ-स्कूटर आपको केवल एक वैरिएंट में मिलता है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹1,38,000 रुपए। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
यह भी देखिए: MG Motor जल्द भारत में लांच करेगा 2 शानदार गाड़ियां, जानिए लांच डेट