इस 5 जुलाई को Bajaj लांच करेगा अपनी नई CNG बाइक
Bajaj ऑटो देश की सबसे बड़ी दो-पहिया वाहन मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक के व्हीकल मिलते हैं। बजाज अब अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak EV के भी काफी सारे वैरिएंट लांच कर चूका है जो आपकी जरुरत के हिसाब से सही रहने वाले है। कंपनी अब किफायती फ्यूल की और जा रही है जिसकी शुरुवात इन्होने इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कर दी थी। अब कंपनी इस 5 जुलाई को अपनी नई CNG बाइक लांच करने वाली है जो देश में पहेली बार होने जा रहा है। CNG एक पेट्रोल के मुकाबले सस्ता फ्यूल है जो बाइक को बढ़िया माइलेज व लौ कॉस्ट पर रन करेगा।
इंजन व परफॉरमेंस
कुछ समय से इस नई Bajaj की CNG बाइक की लांच डेट को लेकर कंपनी में कन्फूसिओं चल रहा था लेकिन अब बजाज ऑटो इस बाइक की लांच डेट को लेकर नतीजे पर आ गई है व अब इसको ब्रांड 5 जुलाई को लांच कर देगी। अभी तक इस बाइक को Bajaj Bruzer के नाम से जाना जा रहा है जो की एक 125cc इंजन के साथ CNG फ्यूल टाइप में लांच होगी। ये दुनिया की पहली बाइक होगी जो पेट्रोल व CNG दोनों से चलने में सक्षम होगी। ये एक किफायती कीमत वाली बाइक होगी जिसको चलाने का खर्च बोहोत कम होने वाला है।
कहाँ होगी CNG की टंकी
इस बाइक में आपको राइडर की सीट के निचे CNG सिलिंडर मिलेगा जिसको इंजन से कनेक्ट कर रखा है व आप एक छोटे से स्विच से बाइक को पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट कर सकते हैं। कंपनी इसको अलग अलग वैरिएंट में लांच करने वाली है जिनकी कीमत काफी कम रहेगी। बाइक का CNG सिलिंडर इस प्रकार से राइडर की सीट के निचे सेट किया हुआ है की एक्सीडेंट और क्रैश के दौरान इसको इम्पैक्ट से पूरी सुरक्षा मिलेगी। अगर बात करैं इसकी परफॉरमेंस की तो अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है।
कितनी मिलेगी माइलेज
Bajaj के इस लांच का लोगों को काफी लम्बे आरसे से इंतज़ार था जो अब 5 जुलाई को पूरा होने जा रहा है। ये दुनिया में पहली बाइक होने वाली है जिसको आप दो फ्यूल टाइप से चला सकते हैं। अगर आप भी एक किफायती राइडिंग कॉस्ट के व्हीकल की तलाश कर रहे हैं तो आपको बजाज की इस बाइक का इंतज़ार करना चाइये। कुछ सूत्रों से पता चला है की इस बाइक में आपको 90 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज मिलने वाली है जो की काफी किफायती और बढ़िया होगी।
यह भी देखिए: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाने के लिए Yamaha ने किए ₹332 करोड़ रुपए इन्वेस्ट