175km रेंज के साथ आई नई इलेक्ट्रिक बाइक, शुरुवाती कीमत केवल ₹89,999

मत्र ₹1,530 रुपए की EMI पे घर लाए Oben Rorr EZ

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट के अंदर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ती चली जा रही है। ग्राहक अब ICE इंजन वाली मोटरसाइकिलो को छोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटरों के तरफ पलायन कर रहे है। इसके पीछे कई कारण है जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को का मेन्टेन्स कम होता है, इसको चलने की लागत कम लगती है, इको फ्रेंडली होते है, आतियादी। अगर आप भी अपने लिए इस वक्त एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है।

एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक जो न केवल इको फ्रेंडली हो पर साथ ही आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचरो के साथ आये । तो आपके लिए Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के अच्छा विकल्प हो सकती है। इस मोटरसाइकिल को अर्बन कम्यूटिंग के लिए बनाया गया है। इसमें स्टाइल और परफॉरमेंस का अच्छा ब्लेंड देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर रोज़ चलने के लिए बनाई गई है। Oben Rorr EZ इस कंपनी का इनोवेशन और अफ्फोर्डेबिलिटी के प्रति कमिटमेंट को दिखाती है।

  • Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक स्कूटर में km तक की रेंज देखने को मिल जाती है
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 95 kmph की टॉप स्पीड दी गई है।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

Oben Rorr EZ
Oben Rorr EZ

Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको आधुनिक एस्थेटिक और फंक्शनलिटी का अच्छा मेल देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल को नियो क्लासिक फ्रेम पे बनाया गया है । Oben Rorr EZ ARX फ्रेमवर्क का इस्तेमाल करती है। इस बाइक में गोल LED हेडलाइट दी गई है। जो ना केवल इस मोटरसाइकिल में विसुअल अपील को बढ़ाती है पर साथ ही Rorr EZ को अच्छी दृश्यता भी देती है। Oben Rorr EZ 810 mm की अच्छी सीट हाइट के साथ आती है।

95 Kmph की टॉप स्पीड

Oben Rorr EZ
Oben Rorr EZ

Oben Rorr EZ भारत के अंदर तीन मुख्य वैरिएंट के विकल्पों में देखने को मिल जाती है : 2.6 kWh, 3.4 kWh और 4.4 kWh। जहा पे 2.6 kWh की बैटरी के साथ इस इलेक्ट्रिक बाइक में 110 km की रेंज देखने को मिल जाती है। वही 3.4 kWh की बैटरी 140 Km की रेंज और 4.4 kWh की बैटरी 175 Km की रेंज देती है। इस मोटरसाइकिल में तीन राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है : इको, सिटी और हेवाक। Oben Rorr EZ की टॉप स्पीड 95 kmph की दी गई है।

वैरिएंटबैटरी क्षमता (kWh)रेंज (km)टॉप स्पीड (kmph)
Oben Rorr EZ2.611095
Oben Rorr EZ3.414095
Oben Rorr EZ4.417595

क्या है कीमत ?

भारतीय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्किट में Oben Rorr EZ Revolt की RV1 और ओला की S1 X जैसी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर से मुकाबला करती है। Oben इलेक्ट्रिक ने अपनी इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भी सभी अन्य टू व्हीलरो जैसे किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। Oben Rorr EZ की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹89,999 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.10 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत डाउनपेमेंट (20%)EMI (₹)
Rorr EZ 2.6 kWh₹89,999₹18,000₹1,530
Rorr EZ 3.4 kWh₹99,999₹20,000₹1,700
Rorr EZ 4.4 kWh₹1,09,999₹22,000₹1,870

Leave a Comment