आपकी पसंदीदा Toyota Hilux का नया मॉडल जल्द होगा भारत में लांच, इस कीमत में बनेगा बढ़िया ऑप्शन?

टोयोटा की पिकअप ट्रक का नया आने वाला फेसलिफ्ट मॉडल

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में जब भी बात एक ऐसी कार कंपनी की करि जाती है जिसकी गाड़िया अच्छी रिलायबिलिटी और बिल्ड क्वालिटी के साथ आती है। तो टोयोटा का नाम सामने आता है । टोयोटा एक जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है जो इस वक्त सभी भारतीय ग्राहकों और ऑटोमोबाइल उत्साहियों के मध्य चर्चा में बानी हुई है। ये कंपनी भारतीय मार्किट में जल्द ही अपनी नई Hilux फेसलिफ्ट माइल्ड हाइब्रिड को लांच कर सकती है। इस कार का इंतज़ार ऑटोमोबाइल उत्साही काफी समय से कर रहे है।

  • टोयोटा Hilux फेसलिफ्ट में 2.8 लीटर का टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल सकता है।
  • ये कार 48 V का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम इस्तेमाल कर सकती है।

नया और आकर्षक डिज़ाइन

maxresdefault 4 2
टोयोटा Hilux फेसलिफ्ट

नई टोयोटा Hilux में नया फ्रंट देखने को मिल सकता है जहा आपको पहले से भी स्लीक LED हेडलैंप देखने को मिल जायेंगे जो इंटीग्रेटेड स्टाइलिश डे टाइम रनिंग लाइट (डॉल्स) के साथ आएंगे। इस कार में नए डिज़ाइन की ग्रिल देखने को मिल सकती है जो इस अब पहले से भी ज्यादा कॉम्पैक्ट और एग्रेसिव लुक के साथ आएगी। टोयोटा की नई Hilux में जो बॉडी दी जाएगी वो इस कार के हेरिटेज को दर्शाते हुए नए एस्थेटिक का अनुभव कराएगी।

टोयोटा की नई आने वाली Hilux फेसलिफ्ट में मौजूदा Hilux जैसा ही साइड प्रोफाइल देखने को मिल जायेगा। नई Hilux अपडेटेड फेंडर के साथ आएगी और इस कार में आपको नए डिज़ाइन वाले एलाय व्हील भी देखने को मिल सकते है। Hilux का रियर सेक्शन अब नई टेल लाइट और रियर बम्पर के साथ देखने को मिल सकता है जो इस कार को पहले से अधिक आधुनिक लुक देगा। टोयोटा की इस नई फेसलिफ्ट Hilux का इंटीरियर कैसा होगा इस बात की जानकारी अभी तक बताई नहीं गई है और एक्सटेरियर डिज़ाइन को लेके दी गई सारी जानकारिया सूत्रों दवारा ली गई है।

पावरफुल और रुग्गड़ परफॉरमेंस

hilux
टोयोटा Hilux फेसलिफ्ट

टोयोटा Hilux को कार उत्साहियों के मध्य एक पावरफुल SUV के तौर पे देखा जाता है। नई Hilux फेसलिफ्ट में रिलाएबल और पावरफुल परफॉरमेंस देने के लिए टोयोटा कंपनी 2.8 लीटर का टर्बो डीजल इंजन इस्तेमाल कर सकती है। इस इंजन के साथ 48 V का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी देखने को मिल सकता है जो इस कार में एफिशिएंसी को बढ़ाने के काम आएगा। परन्तु ये सभी जानकारिया सूत्रों दवारा प्राप्त करि गई है।

कब होगी लांच ?

टोयोटा की फेसलिफ्ट हाइब्रिड भारत के अंदर कब तक लांच करि जाएगी और इस कार की कीमत क्या होगी इस बात की जानकारी अभी तक कंपनी दवारा दी नहीं गई है। सूत्रों की माने तो ये SUV भारत में जल्द ही लांच की जा सकती है। टोयोटा की ये कार रुग्गड़ डिज़ाइन, आधुनिक टेक्नोलॉजी और पावरफुल परफॉरमेंस का अच्छा मेल साथ लेके आएगी। इस कार में पैसेंजर को आरामदायक राइड का अनुभव मिल सकता है।

यह भी देखिए: 5 बातें जो बनती हैं नई Bajaj Pulsar RS200 बाइक को सबसे ख़ास – जानिए नई कीमत

Leave a Comment