Suzuki की सबसे पावरफुल बजट स्पोर्ट बाइक आपको मिलेगी इतनी कम कीमत पर

मत्र ₹4,040 रुपए की EMI पे घर लाये, सुजुकी Gixxer SF 250

सुजुकी ग्लोबल मोटरसाइकिल मार्किट में एक लोकप्रिय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये एक जापानीज कंपनी है जो अपनी मोटरसाइकिलो में आधुनिक टेक्नोलॉजी और अच्छी परफॉरमेंस देने के लिए पसंद की जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी की सुजुकी Gixxer SF 250 एक बहुत लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। ये मोटरसाइकिल 250 cc के फायरिंग मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प है। चलिए जानते है की क्यों है सुजुकी Gixxer SF 250 भारत में इतनी खास।

  • इस मोटरसाइकिल में शार्प एग्रेसिव फ्रंट देखने को मिल जाता है।
  • ये मोटरसाइकिल LED हेडलैंप के साथ आती है।
  • सुजुकी Gixxer SF 250 मोटरसाइकिल को भारतीय मार्किट में कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया गया है।

पावरफुल परफॉरमेंस और 38 kmpl की माइलेज

सुजुकी Gixxer SF 250
सुजुकी Gixxer SF 250

सुजुकी Gixxer SF 250 मोटरसाइकिल भारतीय ग्राहकों के बिच अपनी पावरफुल परफॉरमेंस के लिए पसंद की जाती है। इस मोटरसाइकिल में 249 cc का सिंगल सिलिंडर आयल कूल्ड इंजन दिया गया है। ये मोटरसाइकिल 26.5 PS की पावर 9,300 RPM पे और 22.2 Nm का पीक टार्क 7,300 RPM पे पैदा करती है । सुजुकी की ये मोटरसाइकिल न केवल अच्छी परफॉरमेंस के साथ आती है बल्कि 38 kmpl की अच्छी माइलेज भी देती है।

विशेषताएँविवरण
मॉडलसुजुकी Gixxer SF 250
इंजन249 cc सिंगल सिलिंडर आयल कूल्ड इंजन
पावर26.5 PS @ 9,300 RPM
टार्क22.2 Nm @ 7,300 RPM
माइलेज38 kmpl

स्पोर्टी डिज़ाइन और एर्गोनॉमिक

सुजुकी Gixxer SF 250
सुजुकी Gixxer SF 250

सुजुकी की नई Gixxer SF 250 मोटरसाइकिल में स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल स्पोर्टी लुक के साथ आती है। इस बाइक में फैरेड बॉडी दी गई है। ये फायरिंग न केवल इस मोटरसाइकिल के एस्थेटिक को बढ़ती है बल्कि इस बाइक में एयरोडायनामिक एफिशिएंसी भी लाती है। इस मोटरसाइकिल में शार्प एग्रेसिव फ्रंट देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल LED हेडलैंप के साथ आती है। इस बाइक में स्लीक बॉडी देखने को मिल जाती है।

ये बाइक भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। सुजुकी ने इस मोटरसाइकिल को स्पोर्ट ओरिएंटेड एर्गोनॉमिक के साथ डिज़ाइन किया है। ये मोटरसाइकिल क्लिप ऑन हैंडल बार के साथ आती है। इस बाइक में रियर सेट फुट पेग देखने को मिल जाते है। इस बाइक का कर्ब वजन 161 किलोग्राम का है। ये बाइक 165 mm की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। इस बाइक में 1345 mm का व्हील बेस देखने को मिल जाता है। सुजुकी ने Gixxer SF 250 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया है।

क्या है कीमत ?

सुजुकी Gixxer SF 250 मोटरसाइकिल को भारतीय मार्किट में कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया गया है। ये मोटरसाइकिल उन ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है जो अपने लिए हाई परफॉरमेंस स्पोर्ट बाइक की तलाश कम बजट में कर रहे है। Gixxer SF 250 की कीमत मत्र ₹1.92 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.06 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
गिक्सर एसएफ 250 स्टैण्डर्ड एडिशन1,92,10038,4204,040
गिक्सर एसएफ 250 स्टैण्डर्ड एडिशन – रेस1,92,90038,5804,050
गिक्सर एसएफ 250 राइड कनेक्ट एडिशन2,04,99940,9994,200
गिक्सर एसएफ 250 राइड कनेक्ट एडिशन – रेस2,05,50141,1004,210

यह भी देखिए: Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hunter 350 मिलेगी इतनी कम कीमत पर

Leave a Comment