नए साल घर लाएं पावरफुल क्रूज बाइक केवल ₹4,110 रुपए की EMI पर – Royal Enfield को देगी मात?

जावा 42 FJ मोटरसाइकिल को खरीदना हुआ आसान

जावा मोटरसाइकिल भारतीय टू व्हीलर मार्किट का शुरू से ही एहम हिस्सा रही है। ये कंपनी भारत में अपनी क्लासिक डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिलो के लिए जानी जाती है। जावा कंपनी की मोटरसाइकिल पावरफुल और रिलाएबल परफॉरमेंस के साथ आती है। इस वक्त इस कंपनी की जावा 42 FJ मोटरसाइकिल बहुत चर्चा में है। ये एक नियो रेट्रो रोडस्टर मोटरसाइकिल है जो की अर्बन राइडरो के लिए बनाई गई है। चलिए जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल इतनी खास।

  • क्रोम का इस्तेमाल इस मोटरसाइकिल में स्टाइल और सिम्पलिसिटी लाता है।
  • Jawa 42 FJ मोटरसाइकिल डबल क्रैडल चासी का इस्तेमाल करती है।
  • जावा 42 FJ मोटरसाइकिल में पावरफुल परफॉरमेंस देने के लिए इस कंपनी ने 334 cc का Alpha2 इंजन इस्तेमाल किया है।

स्टाइलिश डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

जावा 42 FJ मोटरसाइकिल
जावा 42 FJ मोटरसाइकिल

जावा 42 FJ मोटरसाइकिल क्लासिक मोटरसाइकिल का डिज़ाइन साथ लाती है लेकिन इसमें कुछ आधुनिक एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है जो इस बाइक की फंक्शनलिटी और लुक को बढ़ाते है। ये मोटरसाइकिल स्लीक स्पोर्टी प्रोफाइल के साथ आती है। इस बाइक में स्ट्रीमलाइन बॉडी दी गई है। ये मोटरसाइकिल विंटेज प्रेरित एस्थेटिक के साथ आती है। जावा कंपनी ने 42 FJ में क्रोम का एक्सेंट दिया है जिससे इस बाइक को एक मिनिमलिस्ट लुक मिलता है।

क्रोम का इस्तेमाल इस मोटरसाइकिल में स्टाइल और सिम्पलिसिटी लाता है। Jawa 42 FJ मोटरसाइकिल डबल क्रैडल चासी का इस्तेमाल करती है। ये चासी 42 FJ को न केवल अच्छी डियूराबिलिटी देती है बल्कि शॉक को कम कर आरामदायक राइड का अनुभव करने में भी मदद करती है। जावा कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में गोल LED हेडलैंप और LED टर्न इंडिकेटर का इस्तेमाल किया है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

12 लीटर का फ्यूल टैंक और 32 kmpl की अच्छी माइलेज

जावा 42 FJ मोटरसाइकिल
जावा 42 FJ मोटरसाइकिल

जावा 42 FJ मोटरसाइकिल में पावरफुल परफॉरमेंस देने के लिए इस कंपनी ने 334 cc का Alpha2 इंजन इस्तेमाल किया है। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 29.1 PS की पावर और 29.6 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल के लिए जावा ने 6 स्पीड का गियरबॉक्स इस्तेमाल किया है । 42 FJ 32 kmpl की अच्छी माइलेज के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

विशेषताएँविवरण
इंजन334 cc Alpha2 इंजन
पावर29.1 PS
टार्क29.6 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड गियरबॉक्स
माइलेज32 kmpl
फ्यूल टैंक क्षमता12 लीटर

क्या है कीमत ?

जावा 42 FJ मोटरसाइकिल भारत के अंदर रॉयल एनफील्ड की हंटर 350, क्लासिक 350 और हौंडा Hness CB350 जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है। जावा कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल को भारतीय मार्किट में बहुत कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत मत्र ₹1.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.20 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
42 FJ ड्यूल चैनल ऑरोरा ग्रीन मैट स्पोक1,99,14239,8284,110
42 FJ ड्यूल चैनल ऑरोरा ग्रीन मैट2,10,14242,0284,160
42 FJ ड्यूल चैनल मिस्टिक कॉपर2,15,14243,0284,210
42 FJ ड्यूल चैनल कॉस्मो ब्लू मैट2,15,14243,0284,210
42 FJ ड्यूल चैनल डीप ब्लैक मैट ब्लैक क्लैड2,20,14244,0284,260
42 FJ ड्यूल चैनल डीप ब्लैक मैट रेड क्लैड2,20,14244,0284,260

यह भी देखिए: Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hunter 350 मिलेगी इतनी कम कीमत पर

Leave a comment